मनोरंजन
आमिर ने शाहरुख-सलमान को दिया ऐसा झटका, कर दी बोलती बंद
बॉलीवुड में जब भी स्टारडम की बात होती है तो ‘खान’ स्टार्स का नाम जरूर आता है। तीनों खान यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में 100 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई करती हैं, लेकिन शाहरुख की पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल और सलमान की मूवी ट्यूबलाइट को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया। ऐसे में अब आमिर ने ऐसा बयान दिया है जिससे शाहरुख और सलमान की बोलती ही बंद हो गई।
आमिर ने कहा कि जब स्टारडम की बात आती है तो केवल खान अभिनेताओं का नाम लेना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कई स्टार ऐसे हैं जो लोकप्रिय हैं और बॉलीवुड में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
आमिर ने स्वीकारा कि वह तो मानते हैं कि अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित कई सुपर स्टार्स हैं। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की तारीफ करते हुए कहा कि अक्षय की फिल्म की काफी चर्चा हो रही है और दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। तो यह कहना गलत है कि दर्शक सिर्फ ‘तीन खान’ की फिल्म देखते हैं।
जब आमिर से यह पूछा गया कि क्या स्टार्स जब अपनी उम्र के 50वें पड़ाव पर पहुंच जाते हैं तो उन्हें लोवर बॉय के किरदार निभाने चाहिए, या मेंटर वाले। इस जवाब में आमिर ने तो यही स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि वह 50वे बसंत में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने चुटीले अंदाज में सवाल के जवाब में कहा कि अभी तो मैं 18 का ही हूं। 50 में पहुंचने दें फिर बात करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि बड़े कलाकारों की फिल्मों की तुलना में दर्शक अब विषय आधारित फिल्में पसंद कर रहे हैं? इस पर आमिर ने कहा, “कहना चाहूंगा कि यह बड़ी बात है कि प्रवृत्ति बदल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि प्रत्येक रचनात्मक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। हम सब अपने काम के लिए पूरी कोशिश करते हैं। हम सभी की पसंद की फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं. कई बार हम सफल होते हैं और कई बार नहीं।”
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल52 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद