खेल-कूद
आरएफवाइएस फुटबाल टूर्नामेंट में राजेश की डबल हैट्रिक
जमशेदपुर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| राजेश मुर्मू की शानदार डबल हैट्रिक के दम पर एसएस प्लस हाई स्कूल ने शनिवार को टेल्को एरिया के सुमंथ मूनगांवकर स्टेडियम में खेले गए रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के जूनियर ब्वाएज क्वालीफाईंग मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल को 10-1 से हरा दिया। राजेश ने इस मैच में रिकार्ड आठ गोल किए।
राजेश ने अपने आठ गोलों का सफर तीसरे मिनट में शुरू किया। इसके बाद उनके साथी सिद्दू मार्डी ने सातवें और 17वें मिनट में दो लगातार गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।
लेकिन मोहम्मद सैफुल्लाह ने 28वें मिनट में एक अच्छा गोल करते हुए डीएवी स्कूल के अंतर को कम करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद मैच का हर पल राजेश के नाम रहा।
राजेश ने इसके बाद सात गोल किए। उनके सात गोलों का सफर 30वें मिनट में शुरू हुआ। उन्होंने 30वें, 34वें, 36वें, 40वें, 45वें और 48वें मिनट में गोल किए। 45वें मिनट में किया गया गोल पेनाल्टी किक पर किया गया।
जूनियर व्बाएज क्वालीफाईंग दौर के एक अन्य मैच में यूएचएस कारूडीह ने सामुदायिक उच्च विद्यालय को 4-2 से हराया। सामुदायिक स्कूल के लिए मैच का पहला गोल छठे मिनट में दशरथ गोयाई ने किया लेकिन कृष्ण मार्डी ने 14वें मिनट में गोल उतार दिया। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।
लाल सिंह ने इसके बाद 37वें तथा 45वें मिनट में गोल करते हुए यूएचएस को 3-1 से आगे कर दिया लेकिन सन्नी टोप्पो ने सामुदायिक स्कूल के लिए 57वें मिनट में गोल करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।
करण सरदार ने हालांकि 59वें निट में गोल करके यूएचएस को जीत दिला दी।
तीसरा मैच इसी आयोजन स्थल पर हुआ। इसमें सिद्दू कानू शिक्षानिकेतन ने विद्या भारती स्कूल को पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर 4-2 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थीं।
खेल-कूद
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।
शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।
भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब12 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात