अन्तर्राष्ट्रीय
आसियान में एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे ट्रंप
मनीला, 13 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को यहां 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, जहां वह अपने साथी नेताओं के साथ सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। समाजार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने परंपरा के अनुसार समूह में तस्वीर ख्िंाचवाई और आसियान नेताओं के साथ हाथ मिलाया। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते उनके बगल में खड़े थे, जिनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार देर शाम द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन में अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत, यूरोपीय संघ, रूस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त राष्ट्र के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
इस सम्मेलन में ट्रंप को उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे से निपटने का मौका मिलेगा।
ट्रंप द्वारा दक्षिणी फिलीपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी के खिलाफ लड़ने के लिए क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ भी सहयोग करने की संभावना है।
दुतेर्ते के साथ उनकी मुलाकात की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है, जो (दुतेर्ते) मादक पदार्थों के खिलाफ विवादित लड़ाई छेड़ने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस लड़ाई के तहत फिलीपींस में पिछले 16 महीनों में 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उनमें से 4,000 लोग पुलिस के हाथों मारे गए हैं।
आसियान शिखर सम्मेलन और उससे संबद्ध सम्मेलनों के समापन समारोह के दौरान मंगलवार को दुतेर्ते 2018 में आसियान की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को सौपेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म7 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल