Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इंग्लैंड में एक शख्‍स ने चाकू की नोक पर कर्मचारियों को बनाया बंधक

Published

on

इंग्लैंड, चाकू, बंधक, जॉब

Loading

इंग्लैंड के न्यूकैसल में हथियारबंद व्‍यक्ति ने आज (शुक्रवार को) चाकू की नोक पर एक जॉब सेंटर के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। घटना के बाद पुलिस ने मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक खाली करा लिया है।

इंग्लैंड, चाकू, बंधक, जॉब

मेट्रो स्टेशन के पास के स्टूडेंट एकॉमेडेशन सेंटर को भी खाली करवाया गया है। नॉर्थम्बरिया पुलिस ने फिलहाल किसी तरह की अनहोनी से इनकार किया है। पुलिस ने कहा है कि हथियारंबद शख्स से बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत जारी है।

ब्रिटिश पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस के अधिकारी उस शख्स तक पहुंच चुके हैं। उसके हाथ में एक धारदार चाकू है। उसने कई कर्मचारियों को बंधक बना रखा है। पुलिस का मानना है कि जिस शख्स ने लोगों को बंधक बनाया है उसका जॉब सेंटर से पुराना ताल्लुक रहा होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।

पुलिस हालात को काबू में पाने की हरसंभव कोशिशों में जुटी है। पुलिस ने इस घटना के पीछे किसी आतंकी का हाथ है या नहीं, ऐसा अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending