Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंटरनेट में दूसरी तिमाही में 33.1 करोड़ डोमेन नामों का पंजीकरण

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 22 सितंबर (आईएएनएस)| इंटरनेट पर वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 33.19 करोड़ डोमेन नामों का पंजीकरण हुआ है। इस अवधि के दौरान करीब 13 लाख पंजीकरण किए गए हैं। वेरिसाइन के मुताबिक, वैश्विक तौर पर 13 लाख डोमेन नामों का पंजीकरण हुआ है, जिसकी वृद्धि दर 2017 की पहली तिमाही से 0.4 फीसदी ज्यादा है। वेरिसाइन, डोमेन नाम व इंटरनेट सुरक्षा में वैश्विक रूप से अग्रणी नाम है।

कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि डोमेन नाम का पंजीकरण 67 लाख बढ़ा है। इसकी सलाना वृद्धि दर 2.1 फीसदी है।

रिपोर्ट में कहा गया है, डॉट कॉम व डॉट नेट शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडी) में 2017 की दूसरी तिमाही के डोमेन नाम आधार में संयुक्त रूप से करीब 14.4 करोड़ डोमेन नाम का पंजीकरण किया गया।

यह सालाना दर पर 0.8 फीसदी की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। डॉट कॉम डोमेन नाम आधार में 30 जून 2017 तक कुल 12.9 करोड़ पंजीकरण हुए हैं जबकि डॉट नेट डोमेन नाम आधार में 1.5 करोड़ नामों का पंजीकरण हुआ।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending