बिजनेस
इक्सिगो बना सबसे पसंदीदा ट्रेन एप
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| इक्सिगो ट्रेन एप देश का सबसे अधिक इस्तेमाल में आनेवाला रेल सफर का एप बन गया है। अब इस एप के 2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हुए है और इसके 50 लाख से ज्यादा सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि यह एप अब प्रतिदिन करीब 8 लाख रेल यात्रियों के लिए 200 नगरों में मददगार है, जिसके द्वारा समस्त भारत की सभी ट्रेन्स के बारे में ट्रेन की अनुसूची, चल रही ट्रेन की जीवंत स्थिति व ट्रेन की रेटिंग व समीक्षाएं मालूम की जा सकती है।
गूगल प्ले स्टोर पर 2.2 लाख उपयोगकत्तार्ओं की समीक्षा के आधार पर इक्सिगो ट्रेन मेप को 5 में से 4.4 का रेटिंग मिला है और यह माह-दर-माह 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।
इक्सिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सह-संस्थापक आलोक बाजपेई ने बताया, एक कंपनी के रूप में हम ऑनलाइन यात्रा के एकमात्र प्लेयर हैं और भारतीय ट्रेन यात्रियों को ठीक तरह से समझने हेतु गहन रूप से कटिबद्ध हैं। ऑनलाइन यात्रा बाजार में बजट यात्रा खंड सबसे तेज गति से विकसित होनेवाला खंड है और इक्सिगो स्पष्ट रूप से इस भाग में बाजार में अग्रणी है।
इक्सिगो के सीटीओ व सह-संस्थापक रजनीश कुमार ने कहा, विकास के वर्तमान दौर में हम प्रति माह 20 लाख नए उपयोगकत्तार्ओं को जोड़ते जा रहे हैं और अब यह कुछ ही महीनों में भारत का सर्वाधिक इस्तेमाल में आनेवाला यात्रा एप हो जाएगा। हमारे उपयोगकत्तार्ओं की बने रहने की दर पहले से ही इतनी अधिक है, उतनी ही जितनी कि कुछ लोकप्रिय सोशल एप्स की हैं।
भारतीय रेल से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं और कंपनी के अनुमान के अनुसार ट्रेन से संबंधित सहायक सेवाओं के बाजार का आकार संभवित रूप से प्रति वर्ष 1 अरब डॉलर का है। इक्सिगो ट्रेन मेप अपने उपयोगकत्तार्ओं को इस एप के केब्स, फ्लाइट्स व बस बुकिंग की सुविधा भी देती है।
उपयोगकर्त्ता इक्सिगो ट्रेन एप के अंदर से ही ओला या उबेर बुक कर सकते हैं, वे रेडबस से बस की बुकिंग कर सकते हैं और ओयो एंड ट्रीबो से होटल्स बुक कर सकते हैं व साथ ही यदि वे प्रतीक्षासूची में हैं तो वे कई ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल व एयरलाइन्स से फ्लाइट बुक कर सकते हैं। इक्सिगो ट्रेन मेप भारत की 7 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है और हाल ही में गूगल प्ले स्टोर द्वारा इसे ‘भारत में निर्मित’ श्रेणी के अंतर्गत ‘2016 के श्रेष्ठ एप’ का नाम दिया गया है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था