Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : अटल का अस्थि-कलश लखनऊ पहुंचा, लोग उमड़े

Published

on

Loading

लखनऊ, 23 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी से कई बार सांसद रह चुके दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि-कलश गुरुवार को यहां पहुंच गया। इस दौरान लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा। मौसम खराब होने के बावजूद कलशयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा में मुख्यमंत्री के अलावा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। उप्र के सभी मंत्री और विधायक पार्टी कार्यालय के बाहर अस्थि कलशयात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पहले दोपहर एक बजे के करीब देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां लेकर विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे। अटल जी की पुत्री नमिता समेत अन्य परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे।

एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अस्थि-कलश को रथ में रखकर यहां से यात्रा निकाली गई। यह यात्रा लखनऊ के मुख्य मार्गो से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची। यहां मौजूद भारी भीड़ लगातार (‘अटलजी अमर रहें’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा’) नारे लगा रही थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending