Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र के विकास के लिए अगले 2 वर्ष अहम : अखिलेश

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2014 के अंतिम दिन कहा कि सरकार के लिए आने वाले दो वर्ष काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि सरकार ने जो योजनाएं पिछले ढाई वर्षो में शुरू की है उसे सही अंजाम तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने हालांकि यह स्वीकार किया कि योजनाओं का प्रचार जिस तरीके से होना चाहिए वैसा नहीं हो पा रहा है। अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में पांच कॉलीदास मार्ग स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही। इस मौके पर उन्होंने मीडिया और राज्य के लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। बकौल अखिलेश, “योजनाओं को शुरू करने की दिशा में वर्ष 2014 काफी महत्वपूर्ण रहा। सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत की है। अब असली चुनौती इन योजनाओं को अगले 2 वर्ष में पूरा करना है।”

अखिलेश ने कहा कि अगले दो वर्ष खुद उनके लिए भी काफी अहम होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते केंद्र सरकार के भी लगभग 2 वर्ष पूरे हो जाएंगे और राज्य सरकार भी कार्यकाल के अंतिम चरण में होंगे। बकौल अखिलेश, “चुनाव में यह जनता ही तय करेगी कि उसे समाजवादियों के विकास का खाका पसंद है या किसी और का। समाजवादियों की सरकार ने पिछले दो वर्षो में जिस तरह का काम किया है उससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश गया है।” उन्होंने कहा कि नया वर्ष पूरे राज्य को खुशहाली के रास्ते पर ले जाएगा और इसके लिए सरकार कड़ी मेहनत करेगी। इससे पूर्व उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ को उप्र में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने फिल्म का विरोध करने वालों से अपील की है कि वह इस फिल्म को एक बार जरूर देखें फिर अपनी राय दें। फिल्म के माध्यम से समाज को एक सकारात्क संदेश दिया गया है।

ज्ञात हो कि फिल्म ‘पीके’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। फिल्म का उप्र के कई हिस्सों में कड़ा विरोध हो रहा है। ‘पीके’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात पर अखिलेश ने कहा कि इस फिल्म पर हो रहे विवादों को वह काफी दिनों से सुन और देख रहे थे। इस दौरान उन्हें फुर्सत नहीं मिली कि वे फिल्म देख सकें। मंगलवार की रात 10 बजे उन्हें मौका मिला तो उन्होंने फिल्म देखी। इसके बाद उन्हें लगा कि इसे टैक्स फ्री होना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग पीके फिल्म को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उन्हें इसे जरूर देखना चाहिए। फिल्म देखने के बाद लोग इसका विरोध करना छोड़ देंगे और टैक्स फ्री करने के पक्ष में आ जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि खास तौर पर ऐसे लोग जो फिल्म के खिलाफ आंदोलन में कर रहे और इसे नहीं देख पाए उन्हें देखने के लिए इसे टैक्स फ्री किया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्देशक राज कुमार हिरानी और आमिर खान की इस फिल्म को लेकर खासा बवाल मचा हुआ है। कई हिंदू संगठन इसे धार्मिक भावना से खिलवाड़ बताकर फिल्म का प्रदर्शन बंद कराना चाहते हैं। ऐसा करने में वे कई शहरों में सफल भी रहे हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending