Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : व्यापारियों का 11 दिसंबर को बंद का ऐलान

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यवसायी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल की सरेआम पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। व्यापारियों ने घटना के विरोध में 11 दिसंबर को उप्र बंद का ऐलान किया है।

व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने मंगलवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और व्यापारी इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

कंछल ने बताया कि संगठन की बैठक में उप्र आदर्श व्यापार मंडल व सर्व समाज व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में चरणबद्घ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी है। इसे लेकर नौ दिसम्बर को सभी जिलों की तहसीलों व नगरपालिकाओं में जुलूस निकाले जाएंगे।

कंछल के मुताबिक 10 दिसंबर को जिला स्तर के पदाधिकारियों की ओर से उनके जिलों में पदयात्राएं की जाएंगी और 11 दिसंबर को प्रदेश में सभी बाजार बंद रहेंगे और व्यापारी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

इस बीच, कंछल की पिटाई की घटना से नाराज लखनऊ व्यापार एसोसिएशन सोमवार को एक कैंडल मार्च निकालेगा। संगठन के अध्यक्ष डी. के. सिन्हा ने बताया कि कुछ अधिवक्ताओं ने गिरोह बनाकर लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करने का धंधा शुरू किया है। वकीलों की धमक से पुलिस प्रशासन भी डरता है।

उन्होंने कहा कि वे इन मामलों को लेकर मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाएंगे।

उल्लेखनीय है कि एक मुकदमे के सिलसिले में उच्च न्यायालय पहुंचे बनवारी लाल कंछल की कुछ अधिवक्ताओं ने मिलकर न्यायालय परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी थी और उनके कपड़े फाड़ डाले थे। कंछल ने वहां किसी तरह अपनी जान बचाई थी।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending