Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एशियाई कैडेट कुश्ती टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार से

Published

on

नई दिल्ली,एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप,डब्ल्यूएफआई,सब-जूनियर टूर्नामेंट,अंकुश,दिव्या तोमर

Loading

नई दिल्ली | एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप इस साल 11 से 14 जून के बीच इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के के. डी. जाधव कुश्ती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह सब-जूनियर टूर्नामेंट सभी तीन प्रारूपों-फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में आयोजित होगा। इस बार 112 फ्री स्टाइल, 89 ग्रीको रोमन और 66 फिमेल पहलवान 10 स्वर्ण, 10 रजत और 20 कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह ने मंगलवाल को बताया, “ज्यादातर प्रतियोगी यहां पहुंच चुके हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 19 देशों में कुश्ती में मजबूत माने जाने वाले ईरान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, मंगोलिया और ताजिकिस्तान सहित भारत की टीम भी शामिल है।” पिछले साल यह टूर्नामेंट जब थाईलैंड में आयोजित हुआ तब भारतीय फ्री स्टाइल खिलाड़ी विजेता रहे थे। इस बार डब्ल्यूएफआई की ओर से हर वर्ग में 10 पहलवानों सहित कुल 30 पहलवानों का दल हिस्सा लेगा। भारत ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट को 1998 में पुणे में आयोजित किया गया था।

भारतीय टीम :

फ्री स्टाइल : सूरज अस्वाल (42 किलोग्राम), मोनू (46 किलोग्राम), जॉयतिबा (50 किलोग्राम), नवीन (54 किलोग्राम), अशोक (58 किग्रा) सूरज कोकाटे (63 किग्रा), सचिन राठी (69 किग्रा), संजीत (76 किग्रा), अरुण (85 किग्रा), नासिर हुसैन (100 किग्रा)।

ग्रीको रोमन : अजय (42 किग्रा), मनोज (46 किग्रा), प्रदीप (50 किग्रा), विजय (54 किग्रा), आशीष (58 किग्रा), मंजीत (63 किग्रा), कुलदीप (69 किग्रा), साजन (76 किग्रा), दीपक (85 किग्रा), सुनीत (100 किग्रा)।

फिमेल : अंकुश (38 किग्रा), अनु देवी (40 किग्रा), अंजू (43 किग्रा), दिव्या तोमर (46 किग्रा), किरण (49 किग्रा), रीना (52 किग्रा), गेसू रामगंगा (56 किग्रा), निशा (60 किग्रा), टिना (65 किग्रा), दिव्या काकरन (70 किग्रा)।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending