खेल-कूद
कम समय ने हमारे लिए मुश्किल खड़ी की : बांगर
कोलकाता, 16 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन खेल के बार-बार रूकने से इससे बल्लेबाजों को लय हासिल करने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि मैच में ऐसा लग रहा था कि हम दिन-रात का मैच खेल रहे हैं। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का खेल ही हो सका जिसमें भारत ने 17 रनों पर तीन विकेट खो दिए हैं।
श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने छह ओवर में एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले लोकेश राहुल को खाता खोले बगैर आउट किया। इसके बाद उन्होंने शिखर धवन (8) की गिल्लियां बिखेरीं और फिर कप्तान विराट कोहली को शून्य पर चलता कर भारत को बैकफुट पर पहुंचा दिया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद बांगर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरा मानना है कि बल्लेबाजी के लिए यहां की परिस्थिति काफी मुश्किल हैं और हमारे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त समय भी नहीं मिला। बल्लेबाजों ने 15-20 ओवर भी नहीं खेले जिससे वह अपनी लय हासिल कर सकें।
बांगार ने कहा, यह दिन-रात के मैच की तरह लग रहा है। आप जब इस तरह की परिस्थितियों में खेलते हो तो लाल गेंद से खेलना मुश्किल होता है। लाल गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।
45 साल के बांगर ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करने के लिए धैर्य की जरूरत है।
उन्होंने कहा, आपको इस विकेट पर शांत रहते हुए बल्लेबाजी करनी पड़ेगी क्योंकि काफी सारी ऐसी गेंदें होंगी जो आपको परेशान करेंगी और छकाते हुए चली जाएंगी और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर भी निकल जाएंगी। एक बल्लेबाज के तौर पर हमें परिस्थितियों का सम्मान करने की जरूरत है और एक गेंद के बाद अगली गेंद का इंतजार करना है।
उन्होंने कहा, सबसे अच्छी मानसिकता पिछली गेंद के बारे में भूलने की है और इस बात को स्वीकार करने की है कि आप कई बार इस विकेट पर चूकोगे। इस विकेट पर आप शायद अच्छे शॉट्स न खेल पाएं, लेकिन आपको इस पर घैर्य रखते हुए मेहनत करनी पड़ेगी और रन बनाने होंगे। कई रन अच्छे तरीके से नहीं आएंगे लेकिन वह जरूरी होंगे।
टीम संयोजन पर सवाल करते हुए जब बांगर से पूछा गया कि क्या टीम में एक बल्लेबाज की कमी है तो उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा तथा भुवनेश्वर कुमार के रूप में हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं और इस संयोजन ने भारत के लिए बीते मैचों में काम किया है।
उन्होंने कहा, पांच बल्लेबाजों के साथ उतरना टीम प्रबंधन का फैसला था। हमारे पास अश्विन, जडेजा और भुवनेश्वर के रूप में अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं, साथ ही हमारे पास रिद्धिमान साहा भी हैं। मुझे लगता है कि इससे हमें निचले क्रम में काफी गहराई मिलेगी और काफी सारे गेंदबाजी के विकल्प मिलेंगे जिससे हम 20 विकेट लेने में सफल हो सकते हैं।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी