Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल हमले में मृतकों की संख्या 103 हुई

Published

on

Loading

काबुल, 28 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर रविवार को 103 हो गई, और 235 अन्य घायल हैं।

आंतरिक मामलों के मंत्री वाइस अहमद बरमाक ने रविवार को यह जानकारी दी। आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि काबुल के सेंट्रल पार्क में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक एंबुलेंस को उड़ा दिया था।

मंत्री ने कहा कि घायलों में 30 पुलिसवाले भी शामिल हैं।

अफगानिस्तान के रक्षामंत्री तारिक शाह बहरमी ने कहा, अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ाई में दुश्मन अपनी जमीन खो रहे हैं, तभी वे प्राणघातक हमलों का सहारा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले 48 घंटों में देश भर में अभियान चलाकर 106 आतंकवादियों को मार गिराया और इस दौरान 65 आतंकवादी घायल हुए हैं।

बहरामी ने कहा, इस दौरान आतंकवादियों द्वारा कब्जे में लिए गए विस्फोटकों से भरे सेना के चार वाहनों को नष्ट कर दिया गया और 11 ठिकानों और नियंत्रण केंद्रों को नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वायुसेना ने देश भर में आतंकवादियों के खिलाफ 19 हवाई हमले किए।

देश की खुफिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद मासूम स्तनिकजई ने संवाददाताओं को बताया कि देश की खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने लहभग एक सप्ताह में 195 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले आज अफगान सरकार ने देश में हालिया आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया था।

तालिबान ने शनिवार को पिछले कई महीनों में सबसे घातक हमला कर अफगानिस्तान के लोगों को स्तब्ध कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की थी।

अफगानी विश्लेषकों के अनुसार, शनिवार को हुआ हमला न तो पहला है और न ही अंतिम। उनके अनुसार, कट्टरपंथी हथियारबंद समूह पहले की तरह आगे भी अफगानियों पर हमला जारी रखेंगे।

राजनीतिक विश्लेषक नजरी परियानी ने रविवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, काबुल में प्राणघातक हमला कर दर्जनों लोगों को मारने वाला तालिबानी संगठन जहां एक तरफ ऐसे हमले कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ शांति वार्ता भी करना चाहते हैं।

तालिबान आतंकवादियों ने 20 जनवरी को इंटरकांटिनेनटल होटल पर हमला किया था, जिसमें अक्सर विदेशी व अफगान अधिकारी आते हैं। इसमें 14 विदेशियों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जन भर से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए थे।

अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना की अफगानिस्तान में बढ़ती संख्या के बीच तालिबान में घातक हमलों में वृद्धि हुई है।

अफगान सरकार व अमेरिकी प्रशासन दोनों चेतावनी भरे लहजे में तालिबान आतंकवादियों को लड़ाई छोड़ शांति प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं, ताकि बातचीत के जरिए देश के संकट का हल निकाला जा सके।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending