IANS News
कार्तिक हर स्थिति के लिए तैयार : रोहित
कोलंबो, 19 मार्च (आईएएनएस)| दिनेश कार्तिक (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि कार्तिक अब हर स्थिति के लिए तैयार हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में रविवार को भारत ने चार विकेट से खिताबी जीत हासिल की।
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार, कार्तिक को नम्बर छह पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और इस कारण से वह थोड़े निराश थे।
इस पर रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं जानता हूं कि कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके शॉट काफी अच्छे होते हैं। ऐसे में वह हमारे लिए मैच का सही समापन करने वाले सबसे अच्छे उम्मीदवार थे।
रोहित ने कहा, जब मैं आउट हुआ और डगआउट में आया तो कार्तिक निराश थे, क्योंकि उन्हें छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला था। मैंने उन्हें कहा कि मैं उन्हें हमारे लिए मैच खत्म करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारे पास जो भी कौशल है उसकी जरूरत हमें अंतिम तीन ओवरों में पड़ने वाली है। अब वह काफी खुश होंगे, क्योंकि उन्हें मैच का इतना शानदार समापन किया है।
कप्तान रोहित ने कहा, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कार्तिक हमारे साथ थे, लेकिन उन्हें खेलने के अधिक मौके नहीं मिले। इस मैच में जो उन्होंने किया है इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। सबसे खास बात उनका खुद पर विश्वास। अब वह हर प्रकार की स्थिति के लिए तैयार हैं। उनके जैसे खिलाड़ी की टीम में जरूरत है।
उन्होंने कहा, वह इस नंबर पर अपनी राज्य की टीम के लिए भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तबी भी वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। मैं उनकी क्षमता को जानता हूं।
रोहित ने कहा, उनके पास कुछ शानदार शॉट्स हैं जो अंतिम ओवरों में जरूरी होते हैं। यही कारण था कि हमने उन्हें अंत में बचा के रखा।
रोहित ने साथ ही युवा बल्लेबाज मनीष पांडे और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को बचाव किया है।
उन्होंने कहा, कार्तिक, मनीष और विजय जानते थे कि दबाव उन पर है इसलिए एक गलती उनको भारी पड़ सकती है, यही हुआ।तत
रोहित ने कहा, हम जानते थे कि कार्तिक मैच का अंत कर सकते हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य20 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
ऑटोमोबाइल3 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
नेशनल18 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर