Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

UP : कुशीनगर BJP का बेलगाम कार्यकर्त्ता !

Published

on

Loading

latest video, current video,lucknow city,aajkikhabar.com,lucknow city,uttrapradesh,uttarakhand,deharadun,pm modi, cm yogi,vidhansabha lucknow,NIA,Chief Minister Yogi Adityanath,SSP Deepak Kumar ,youtube,Facebook,whatsaap Instagram

मोदी अपने कार्यकर्ताआे को लाख नसीहत दे , लेकिन कुछ लोगो के सर सत्ता का नशा सर चढ़कर बोल रहा है।, वह सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे है , ताजा मामला भाजपा कार्यकर्ता अभय प्रताप नरायण सिंह का है , जो कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के सर्मथक है ,और वह अपने क्षेत्र में हूटर लगा कर सैकड़ो गाड़ियो के काफिले के साथ चलते है। इस सम्बन्ध में जब भाजपा जिलाध्यक्क्ष जयप्रकाश शाही से पूंछा गया तो उन्होंने बताया की इस तरह की इस तरह का कल्चर जनता जनप्रतिनिधि के अन्दर नही आना चाहियें कार्यकर्ता को सादगी का पालन करना चाहिये।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending