IANS News
कुश्ती : विश्व केडेट विजेता मनीषा को चन्दगीराम गोल्ड कप में स्वर्ण
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| वल्र्ड कैडेट कुश्ती की चैंपियन और हिसार की निवासी मनीषा ने मास्टर चंदगीराम गोल्ड कप कुश्ती के सातवें संस्करण में अपनी ख्याति के अनुकूल शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 52 किलो वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया।
इसके अलावा, पुरुषों के 97 किलो का स्वर्ण चंदगीराम अखाड़े के भारतीय शैली के पारंगत पहलवान आसिफ अहमद ने हासिल किया।
महिलाओं के 52 किलो वर्ग के फाइनल में मनीषा ने गीतांजली अखाड़े की दीप्ति को हराया, वहीं आसिफ ने पीर सिलाना के सुमित गुलिया को हराकर खिताबी जीत हासिल की।
96 किलो वर्ग में 15-19 आयुवर्ग वर्ष का खिताब अनिल मान अखाड़े के आकाश ने जयवीर अखाड़े के मोहित को हराकर हासिल किया। महिलाओं का 62 किलो का खिताब महावीर अखाड़े की अंकुश ने प्रेमनाथ अखाड़े की शैलजा का हारकर अपने नाम किया।
अंकुश विश्व कैडेट कुस्ती में कांस्य पदक विजेता है। 11 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के 65 किलो वर्ग में प्रताप स्कूल खरखोदा के अनिल ने चौधरी चरण सिंह केंद्र के सागर कुमार को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा, 15 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 55 में देवी सिंह अखाड़े की प्रतिभा ने राकेश अखाड़े की नेहा को हराकर खिताब जीता। इस आयु वर्ग के 46 किलोग्राम में मास्टर चन्दगीराम अखाड़े के तालिब और 57 किलोग्राम ग्रको रोमन में विजय पाल अखाड़े के संतोष भानु ने स्वर्ण पदक जीते।
महिलाओं के 65 किलोग्राम में 11 से 14 आयुवर्ग में दीपिका ने, 35 किलोग्राम में 8 से 10 आयुवर्ग में आर्य व्यायामशाला के आर्यन ने, 55 किलोग्राम में 8 से 10 आयुवर्ग में मास्टर चन्दगीराम अखाड़े के राहुल ने, 66 किलोग्राम में 15 से 19 आयुवर्ग में जयवीर अखाड़े के अजय ने, 60 किलोग्राम में 15 से 19 आयुवर्ग में छत्रसाल के आशीष सहरावत और 74 किलोग्राम वर्ग में जयवीर अखाड़े के तेजवीर सिंह यादव स्वर पदक जीते।
एमसीडी-उत्तर की महापोर प्रीति अग्रवाल ने इस अवसर पर मास्टर चन्दगीराम व्यामशाला के सुधार के लिए घोषणा की। मास्टर चन्दगीराम ट्रस्ट के अध्यक्ष आर पी सिंह, जे. के. प्रोडेक्शन के रोहित चौधरी, शिवा जेम्स के शाहिल सराफए अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। भारत केसरी जगदीश कालीरमन अपने पिता मास्टर चन्दगीराम की याद में यह दंगल हर आयोजित करते है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब6 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य1 day ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल1 day ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर