साइंस
कैंसर का तुरंत पता लगाने वाला स्मार्टफोन डिवाइस
वाशिंगटन| स्मार्टफोन के जरिए चलने वाले एक नव आविष्कृत उपकरण की मदद से चिकित्सक कैंसर का पता बेहद तेजी से लगा सकेंगे। इस उपकरण को मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (एमजीएच) के अनुसंधानकर्ताओं ने विकसित किया है। इस उपकरण को डी3 (डिजिटल डीफ्रैक्शन डायग्नोसिस) नाम दिया गया है। बैटरी चालित एलईडी लाइट से युक्त इस इमेजिंग उपकरण को किसी भी स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है और स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से काफी उच्च आवृत्ति वाले इमेजिंग डाटा को रिकॉर्ड किया जा सकता है। पारंपरिक जांच प्रक्रिया माइक्रोस्कोपी की जगह इस नई डी3 प्रणाली से एक बार में रक्त या ऊतक में एक लाख से भी अधिक कोशिकाओं की जांच की जा सकती है।
इस तरह दर्ज रिकॉर्ड को सुदूर स्थित ग्राफिक प्रोसेसिंग सर्वर विश्लेषण के लिए सुरक्षित तरीके से भेजा जा सकता है और विश्लेषण के नतीजे भी जल्द ही प्राप्त किए जा सकते हैं। शोध के सहायक लेखक सेसार कास्त्रो के अनुसार, “हमें विश्वास है कि हमने जो प्लेटफॉर्म विकसित किया है, वह बेहद कम कीमत पर बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करने वाला है।” प्रायोगिक परीक्षण के दौरान इस उपकरण ने मौजूदा पारंपरिक प्रणाली जितनी सटीकता से ही कैंसरग्रस्त कोशिकाओं का पता लगाया और एक लाख कोशिकाओं का रिकॉर्ड एक बार में ले सकने की क्षमता के कारण अन्य जांच भी किए जा सकते हैं। यह शोध-पत्र ‘पीएनएएस अली एडिशन’ के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है।
साइंस
फेमस न्यूक्लियर फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन, जानें कुछ उनके बारे में
नई दिल्ली। इंडियन न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक और फेमस न्यूक्लियर फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन है। जे. भाभा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के फाउंडिंग डायरेक्टर और फिजिक्स के प्रोफेसर भी थे। होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1909 में एक अमीर पारसी परिवार में हुआ था। होमी जहांगीर भाभा के पिता का नाम जहांगीर होर्मुस्जी भाभा और माता का नाम मेहरबाई भाभा था, इनके पिता एक जाने-माने वकील थे जबकि माँ एक गृहिणी थीं।
होमी भाभा ने 16 साल की आयु में ही सीनियर कैम्ब्रिज परीक्षा पास कर ली थी। फिर वे गोनविले और कैयस कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए कैम्ब्रिज गए। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज में कैवेंडिश लैब में रिसर्च करना शुरू किया और उनका पहला रिसर्च पेपर 1933 में प्रकाशित हुआ। दो साल बाद, उन्होंने अपनी पीएचडी हासिल की और 1939 तक कैम्ब्रिज में रहे।होमी भाभा ने छात्र के रूप में कोपेनहेगन में नोबेल पुरस्कार विजेता नील्स बोहर के साथ काम किया और क्वांटम सिद्धांत के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद4 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली