Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोलकाता एकदिवसीय : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

Loading

कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इडेन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी चौथे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि भारत कटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले गए पहले तीन एकदिवसीय मैच जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

टीम (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रोबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, अंजिक्य रहाणे, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, विनय कुमार, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, केदार जाधव।

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने, अशान प्रियरंजन, कुशल परेरा, शामिंदा इरांगा, लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चांडिमल, अजंथा मेंडिस, एस.प्रसन्ना, नुवान, कुलासेकरा, लाहीरु गैमेज।

Erstellt von vwler, 15 september 2016 im forum studienwahl beitrag geschichte ghostwriter-hilfe.com das ist von uni zu uni, von fh zu fh unterschiedlich

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending