खेल-कूद
कोहरे के कारण दिल्ली में 4 भारोत्तोलकों की दुर्घटना में मौत
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास रविवार को घने कोहरे के कारण एक कार दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के चार भारोत्तोलकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए दो भारोत्तोलकों में एक विश्व चैम्पियन शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंधु सीमा के नजदीक दिल्ली के अलीपुर गांव के पास सुबह करीब 4 बजे हुई।
भारोत्तोक दिल्ली-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग -1 पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में यात्रा कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, लेकिन फिर भी कार तेज गति से चल रही थी।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए भारोत्तोलकों की पहचान टीकमचंद (27), योगेश (24), हरीश रॉय (20) और सौरभ (18) के रूप में हुई है।
इन पीड़ितों को नरेला के राजा हरीशचंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देश के लिए 2017 में भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सक्षम यादव और एक अन्य भारोत्तोलक रोहित (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।
यादव और अन्य घायल भारोत्तोलक को इलाज के लिए तत्काल नई दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया।
इसके कुछ समय बाद यादव को अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, यादव की हालत अब भी गंभीर है, क्योंकि उसे कई चोटें आई हैं। उनके सिर के अंदरुनी हिस्से में खून बह रहा है।
आधिकारी के अनुसार, कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक बिजली के खंभे से भिड़ गई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि उसके कारण कार की छत तक उड़ गई।
अधिकारी ने कहा, इस दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए सभी भारोत्तोलक हरियाणा के हैं और वे उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर रहते थे। वे सभी शनिवार को रोहित का जन्मदिन मनाने के लिए करनाल (हरियाणा) गए थे।
उन्होंने कहा, प्रथमदृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि कार की गति काफी तेज थी। इस कारण चालक बिजली के खंभे को नहीं देख पाया। कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इसलिए संभवत: यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला भी है।
दुर्घटना में घायल हुए भारोत्तोलक अस्पताल में अभी बेहोशी की हालत में हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब वे सभी दिल्ली लौट रहे थे।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी