Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

गज़ल गायकी की शान ज़रीना बेगम अस्पताल में भर्ती ,मदद की गुहार !

Published

on

Loading

लखनऊ के हाता खुदाबक्श खां की गलियों में अगर किसी चीज की पहचान है तो वो है, ज़रीना बेगम का टीन की चादर से ढका मकान। जहां टूटे हुए दरवाजे पर दस्तक देते ही कई चेहरे एक साथ बाहर झांकते हैं।कभी महफिलों की शान बनने वाली ज़रीना बेगम के के अस्पताल में भर्ती है और मदद की गुहार लगा रही ताकि वह बदहाली से उबर सकें
अपनी गज़ल गायकी से ज़रीना बेगम ने ऐसा जादू चलाया था की मलिका-ए-गज़ल बेगम अख्तर ने उन्हें अपनी बेटी बना लिया था। वही ज़रीना बेगम आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं कभी उंगलियों के इशारे पर रागों से ताल मिलाने वाला हारमोनियम भी खामोश हो चुका है, दायां हाथ न सही पर बाएं हाथ से उसे छूकर वो रोज उस अहसास को जिंदा रखती हैं कि मौसिकी कभी मरती नहीं। उनकी खामोश आंखे कलाकार के दर्द को बखूबी बयां कर रहा था वही उनकी सेवा में लगी बेटी को यही उम्मीद है सरकार उनकी आर्थिक मदद कर दे तो हालात कुछ सुधर सकते है वही आप ज़रीना बेगम की मदद के लिए उनके मोबाइल नंबर-8853679120 . बैंक अकाउंट नंबर यूको 02510100022066,IFSC कोड UCBA0000251 पर संपर्क कर सकते है
उम्र, बीमारी और कद्रदानों से महरूम ज़रीना बेगम जिस दर्द से गुजर रही हैं उस पर उन्हीं की गाई एक गज़ल याद आती है,’दिल को हर वक्त तसल्ली का गुमा होता है, दर्द होता है मगर न जाने कहां होता है…।’ शायद कोई उम्मीद ही है जिसकी लौ जगाए आज भी वो आपकी मदद के इंतज़ार में है.

वीडियो

VIDEO : अपनी जिंदगी के साथ मत खेले, मुंबई की लोकल ट्रेन का देखें बुरा हाल

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending