नेशनल
गाजियाबाद नगर निगम चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों की घोषणा
गाजियाबाद, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| गाजियाबाद नगरपालिका के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
इसके साथ ही पार्टी ने मुफ्त पानी, हाउस टैक्स में कटौती, घर-घर जाकर कचरा उठाने और शहर बस सेवा जैसे कई लोकलुभावन वादों वाला घोषणापत्र भी जारी किया।
भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की आलोचना करते हुए आप के जिला संयोजक सचिन शर्मा ने कहा कि ये पार्टियां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं इसलिए आप ने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, गाजियाबाद नगर निगम के लिए 20 उम्मीदवारों के साथ ही लोनी, मोदी नगर और खोड़ा नगर निकायों के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों को तय कर लिया गया है।
पार्टी के घोषणापत्र का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि अगर आप जीतती है, तो वह निवासियों को मुफ्त में स्वच्छ पानी प्रदान करेंगे और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पानी के मुफ्त एटीएम लगाएंगे।
उन्होंने कहा, हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा। हाउस टैक्स भरने की समयसीमा में छूट दी जाएगी। कचरे से बिजली उत्पन्न होगी, नगरपालिका स्कूलों की हालत में सुधार होगा। प्रत्येक वार्ड में ‘मोहल्ला क्लीनिक’ स्थापित किए जाएंगे और वार्डो के हिसाब से ‘मोहल्ला सभा’ स्थापित किए जाएंगे।
शर्मा ने कहा कि स्थानीय मोहल्ला सभा की सिफारिशों के बाद ही स्थानीय विकास कार्य किया जाएगा। इसके बाद ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने वादा किया कि कचरे को निशुल्क घर-घर जाकर उठाया जाएगा और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नालियों को ढंका जाएगा। इसके अलावा ट्रांस हिंडन व ट्रांस-रेलवे लाइन क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्गो के अंतर्गत एक स्थानीय बस सेवा शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधित ‘चौंकाने वाले’ धन खर्च का खुलासा करते हुए शर्मा ने कहा कि उन्हें आरटीआई आवेदन के माध्यम से पता चला कि गाजियाबाद नगर निगम 70 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है और यह कीटनाशकों को मारने के लिए किए जाने छिड़काव पर खर्च किया गया था। उन्होंने कहा कि हैंडपंप के रखरखाव पर अतिरिक्त 1.5 करोड़ रुपये के खर्च को भी दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि अगर आप पार्टी सत्ता में आती है तो वह आय और व्यय का बजट पारदर्शी करेगी।
नेशनल
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में दोबारा महायुति की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। सत्ताधारी महायुति में बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी। वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?