खेल-कूद
गिब्सन बने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
जोहान्सबर्ग, 30 अगस्त (आईएएनएस)| ओटिस गिब्सन को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इस समय इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच हैं। वह इस समय इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के साथ चल रही श्रृंखला के बाद इंग्लैंड टीम का साथ छोड़ेंगे। गिब्सन 2010-2014 तक वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं। 2012 में वेस्टइंडीज को टी-20 विश्वविजेता बनाना गिब्सन की बड़ी उपलब्धियों में रहा है। वह दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कोच रसैल डोमिंगो का स्थान लेंगे।
क्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, अपने कोचिंग करियर में इस नई चुनौती को लेकर मैं खुश हूं। मैं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) का मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद करता हूं और साथ ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का मेरी स्थिति को समझने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
पूर्व तेज गेंदबाज गिब्सन ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छा समय बिताया था। मैं कोच के तौर पर एक बार फिर वहां वापसी के लिए तैयार हूं।
सीएसए ने कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे, साथ ही डोमिंगो को भी दोबारा आवेदन करने को कहा था। ऐसी उम्मीद थी कि डोमिंगो को ही बोर्ड इस पद पर बनाए रखेगा लेकिन सीएसए ने गिब्सन को कोच के लिए चुना। पांच सदस्यीय कोच चयन समिति ने गिब्सन के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। इस समिति में दो पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और एरिक सिमंस भी शामिल थे।
सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा, बोर्ड की तरफ से मैं डोमिंगो का उनके टीम में दिए गए सकारात्मक योगदान के लिए शुक्रिया करता हूं। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि वह हमारी ए टीम के मुख्य कोच रहेंगे। यह काफी अहम पद है क्योंकि यहीं से आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ी तैयार होते हैं। मैं ईसीबी का भी हमें समझने और हमारा साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला