बिजनेस
गूगल ने एचटीसी पिक्सल टीम 1.1 अरब डॉलर में खरीदी
सन फ्रांसिस्को, 21 सितंबर (आईएएनएस)| महीनों से चल रहे अटकलबाजी को विराम देते हुए गूगल ने गुरुवार को ताइवान स्थित एचटीसी कॉर्पोरेशन के मोबाइल डिवीजन टीम के हिस्से को 1.1 अरब डॉलर में हासिल करने की घोषणा की। पिक्सल स्र्माटफोन को विकसित करने के लिए गूगल के साथ काम करने वाले एचटीसी के कुछ कर्मचारी अब गूगल में शामिल होंगे।
हालांकि, अपने कुछ कर्मचारियों और संचालन की जिम्मेदारी गूगल को देने के बाद भी एचटीसी अपने स्र्माटफोन के व्यापार को आगे जारी रखेगी।
गूगल को अलग से एचटीसी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) के लिए एक नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस भी मिलेगा।
गूगल में हार्डवेयर प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ओस्टरलोह ने अपने बयान में कहा, एचटीसी लंबे समय से गूगल का साझेदार रहा है और उन्होंने कुछ बेहतरीन और प्रीमियम उपकरण बनाए हैं।
उन्होंने आगे कहा, हम उपभोक्ता हार्डवेयर में नवोन्मेष और विकास करने के लिए गूगल से जुड़ रहे एचटीसी के कर्मचारियों का स्वागत करने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं।
वर्ष 2018 की शुरुआत तक लेन-देन की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।
गूगल ने 6 साल पहले मोटोरोला मोबाइल को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी और 2014 में उसे लेनोवो को दोबारा बेच दिया।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), ऑग्मेंटेड रियलटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) समेत अन्य नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी में निवेश करते हुए एचटीसी अपने वाईव व्यवसाय को विकसित करने के लिए वर्चुअल रियलिटी इकोसिस्टम का निर्माण जारी रखेगा।
इस वर्ष की शुरुआत में एचटसी यू 11 के सफल लॉन्च के बाद अगले फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहे सर्वश्रेष्ठ इंजीनीयरिंग प्रतिभा को भी एचटीसी अपने साथ ही रखेगी।
पिक्सल स्मार्टफोन परिवार को सर्मथन करने के लिए गूगल के पास एचटीसी के आईपी को इस्तमाल करेगा।
इसके अलावा यह समझौता एक महत्वपूर्ण नवाचार और प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में ताइवान में गूगल द्वारा किए निवेश का भी प्रतिनिधित्व करता है।
एचटीसी की चेयरवुमन और सीईओ चेर वांग ने कहा, हमारे आईपी पोर्टफोलियो और विश्वस्तरीय प्रतिभा एवं सिस्टम एकीकरण क्षमताओं सहित हमारी बेजोड़ स्मार्टफोन मूल्य श्रृंखला, ने एंड्रॉयड बाजार को मजबूत बनाने में गूगल का समर्थन किया है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन