Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

गूगल ने रोसेटा की कामयाबी को समर्पित किया डूडल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| गूगल ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ गए एक रोबोटिक यंत्र ‘फिला’ के एक धूमकेतु पर उतरने की कामयाबी के नाम गुरुवार का गूगल डूडल समर्पित किया है। ईएसए की इस कामयाबी के साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में मानवजाति को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
esa_solidsig_black
ईएसए के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ भेजा गया फिला नामक रोबोट बुधवार को धूमकेतु 67पी/चुरयूमोव-गेरासिमेंको पर सफलता पूर्वक उतर गया। पृथ्वी से लगभग 50 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित धूमकेतु की परिधि दो किलोमीटर है, जहां रोबोट उतरा है।

अंतरिक्ष यान को 10 साल पहले 2004 में प्रक्षेपित किया गया था। रोसेटा ने अंतर्राष्ट्रीय समय के अनुसार, बुधवार सुबह 9:30 बजे फिला को मुक्त किया, जो अपराह्न् 3.30 बजे धूमकेतु पर पहुंच गया। रात 11 बजे के करीब जर्मनी स्थित डार्मस्टेड्ट में वैज्ञानिकों को फिला का पहला संकेत मिला।

Listening homework assignment navigate precisely here test section 1 about organic agriculture questions fill in the gaps

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending