प्रादेशिक
ग्वालियर में बनेगा टेक्सटाइल जोन, 30 हजार नौकरिया मिलेंगी
भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व-स्तरीय एकीकृत टेक्सटाइल परिधान जोन बनाने की योजना है, जो इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। करीब 200 एकड़ में बनने वाले इस परिधान जोन के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस जोन के जरिये 30 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
परिधान जोन के निर्माण से जुड़ी कंपनियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निर्माण कार्य-योजना का प्रारूप सौंपा। इस जोन के लिए भारत सरकार के वस्त्र और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं से सहयोग लिया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस जोन के निर्माण में अधोसंरचनात्मक दृष्टि से पूरा सहयोग दिया जाएगा। राज्य सरकार, राज्य के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उद्योग मित्र नीति के माध्यम से नई परियोजना को पूरा प्रोत्साहन देगी। बिजली, पानी और जमीन जैसी आधारभूत जरूरतें उदार निवेश-मित्र नीतियों के प्रावधानों के अनुसार पूरी की जाएगी।
इस परिधान जोन में ग्रे फेब्रिक, टेक्निकल टेक्सटाइल, होम फर्निशिंग, यार्न डाईंग फेब्रिक बनेंगे। जोन में 75 एकड़ में संयंत्रों की इमारतें बनेंगी। 15 एकड़ में आटोमेशन इकाई और रहवासी सुविधाएं होंगी, जबकि 110 एकड़ में फाइबर फिनिशिंग और अपशिष्ट उपचार संयंत्र (प्लांट) बनेगा। इस परिधान जोन का निर्माण पल्लव ग्रुप कोयम्बटूर, लेक्सटाइल, स्मिता समूह, प्रिया एक्सपोर्ट, प्रकाश कोटेक्स इंडिया, एरोकाट स्पिनर्स, पेरीयूर अम्मान स्पिनिंग, असाही फिल्टर्स लिमिटेड, एल़ एम़ पी़ वीवर्स, गोथम टेक्सटाइल, बालाविगना वीविंग मिल्स, सरन प्रिंट पार्क जैसी कंपनियां मिलकर करेंगी।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन5 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल