Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चैम्पियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

Published

on

Loading

कार्डिफ (इंग्लैंड), 14 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने बुधवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक भी बार इस टूर्नामेंट में पर कब्जा नहीं जमाया है। 2004 और 2013 में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी।

पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। वह इस जीत को एक बार फिर दोहराना चाहेगा।

इस मैच से पहले पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण मोहम्मद आमिर इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनके स्थान पर अंतिम एकादश में रुमान रईस को शामिल किया गया है। इसके अलावा, फहीम अशरफ के स्थान पर टीम में शादाब खान को जगह मिली है।

इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय के स्थान पर अंतिम एकादश में जॉनी बेयर्सटो को शामिल किया गया है।

टीमें :

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, रुमान रईस, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending