Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चैम्पियंस ट्रॉफी (हॉकी) : इंग्लैंड ने 13 बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया

Published

on

Loading

भुवनेश्वर| सैमुएल वार्ड के दो शानदार फील्ड गोलों की मदद से इंग्लैंड हॉकी टीम ने शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग-2014 के उद्घाटन मुकाबले में 13 बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया। पूल-ए के इस मैच में इंग्लैंड के लिए 13 नम्बर की जर्सी पहनने वाले वार्ड ने 27वें और 56वें मिनट मे गोल किए। 23 साल के इस तेज तर्रार खिलाड़ी ने फील्ड गोल किए। वार्ड के अलावा इंग्लैंड के लिए एलिस्टन ब्रोडडॉन ने छठे मिनट में फील्ड करते हुए अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी।

लगातार पांच बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया के लिए यह हार काफी चौंकाने वाली है क्योंकि वह यहां खिताब बचाने पहुंची है और टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में उसे हार से रूबरू होना पड़ा। आस्ट्रेलिया को बीते चार दिनों में यह लगातार दूसरी हार मिली है क्योंकि बुधवार को हुए अभ्यास मैच में भारत ने उसे 2-0 से हराया था।

बहरहाल, मध्यांतर तक 0-2 से पीछे चल रही आस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे क्वार्टर में अंतत: सफलता हासिल की। 54वें मिनट में 29 साल के तेजतर्रार खिलाड़ी क्रिस सिरिएलो ने करियर के 150वें मैच में अपनी टीम के लिए पेनाल्टी कार्नर पर पहला गोल किया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending