Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जब कब्रें तोड़कर बाहर आ गईं लाशें

Published

on

Loading

बगदाद/तेहरान। ईरान और इराक में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 450 से पार हो गई है। वहीं, सात हजार से ज्यादा घायल हुए हैं। ईरान में तो 20 गांव पूरी तरह नष्ट हो गए। भूकंप थमने के बावजूद अगले 10 घंटे तक करीब 100 आफ्टरशॉक आते रहे। भूकंप की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कब्रें तक टूट गईं और लाशें बाहर निकल आईं।

इस भूकंप के प्रत्यक्षदर्शियों में से एक इराक के हलाब्जा निवासी खुसरो ने बताया कि मेरी बहनों और पिता पर दीवार गिर गई। मुझे उन्हें घर से बाहर खींच कर लाना पड़ा। पूरा गांव तबाह हो गया. कब्रें तक टूट गईं और उनमें से लाशें बाहर आ गईं। अब यहां पीने के लिए पानी तक नहीं है। हमारे पास खाने को कुछ नहीं है। हमें पानी और गर्म कपड़ों की जरूरत है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि इस बार भूकंप का केंद्र इराकी कस्बे हलाब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था। भूकंप के झटके ईरान-इराक के बॉर्डर पर रविवार रात करीब 9.20 बजे लगे। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही। तीव्रता इतनी कि 33.9 किमी भीतर तक धरती हिल गई। ईरान-इराक में इसे पिछले 12 साल में सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है।

भूकंप से प्रभावित सारपोल-ए ज़हाब में रहने वाले आमिर ने बताया कि 30 प्रतिशत तक शहर तबाह हो गया है। मेयर सोशल हाउसिंग बिल्डिंग पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। शहर की 30 प्रतिशत इमारतें ढह गई हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending