Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जार्डन के प्रिंस अली ने प्लातिनी की उम्मीदवारी की आलोचना की

Published

on

Loading

पेरिस| एक तरफ जहां इंग्लैंड के फुटबाल एसोसिएशन ने फ्रांस के माइकल प्लातिनी के फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत और समर्थन किया है वहीं जार्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने इसकी आलोचना की है। प्लातिनी ने बुधवार को फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की पुष्टि की। यह चुनाव 26 फरवरी, 2016 को होना है।

यूईएफए के मौजूदा अध्यक्ष प्लातिनी ने फीफा को भ्रष्टाचार मुक्त करने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन प्रिंस अली ने कहा है कि प्लातिनी फीफा के लिए शुभ नहीं होंगे।

बीबीसी ने प्रिंस के हवाले से लिखा है, “प्लातिनी फीफा के लिए शुभ नहीं हैं। फुटबाल प्रशंसक और खिलाड़ी बेहतर अध्यक्ष पा सकते हैं। फीफा को नया और पारदर्शी नेतृत्व चाहिए लेकिन प्लातिनी का रिकार्ड अच्छा नहीं है।”प्लातिनी के अगला फीफा अध्यक्ष बनने के आसार बढ़ गए हैं। चार महाद्वीपीय परिसंघों ने उनका समर्थन किया है।

चुनावों के लिए नामांकन की तारीख 26 अक्टूबर तक है। फीफा के मौजूदा अध्यक्ष ब्लाटर ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन चुनाव होने तक वह इस पद पर बने रहेंगे।

ब्लाटर ने हालांकि खुद को निर्दोष बताया है। पांचवीं बार फीफा प्रमुख बनने के तुरंत बाद फीफा के कई शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ब्लाटर को इस्तीफा देना पड़ा था। ब्लाटर 1998 से फीफा प्रमुख पद पर आसीन हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending