Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

झाबुआ विस्फोट में मृतकों की संख्या 25 हुई, मुआवजे की घोषणा

Published

on

Loading

झाबुआ| मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार सुबह एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद हुए एक अन्य विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। झाबुआ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने आईएएनएस को बताया, “शनिवार सुबह पेटलावाद थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के करीब एक चाय की दुकान में धमाका हुआ, उसके बाद एक अन्य विस्फोट हुआ, जिसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं।”

प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने हादसे में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “विस्फोट की वजह गैस सिलेंडर का फटना है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या विस्फोटक पदार्थो में विस्फोट हुआ है तो उन्होंने कहा, “यह जांच का विषय है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “धमाके को लेकर लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। मैं इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मुख्य सचिव एंटनी डिसा को जांच के निर्देश दिए गए हैं।”

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही घायलों के समुचित उपचार का इंतजाम किए जाने की बात कही।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह जनजातीय इलाका है और बड़ी संख्या में मजदूर काम के लिए न्यू बस स्टैंड से अन्य स्थानों को जाते हैं। रोज की तरह शनिवार सुबह भी सेठिया चाय-नाश्ते की दुकान पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। तभी अचानक एक गैस सिलेंडर पटा। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद पास के ही एक मकान में धमाका हुआ, जिससे वह मकान पूरी तरह ढह गया। आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि मकान में विस्फोटक पदार्थ रखे हुए थे, जिसके कारण वहां विस्फोट हुआ। लेकिन राज्य के गृह मंत्री गौर गैस सिलेंडर से विस्फोट की बात कह रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्हें पेटलावाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। कई घायलों को उपचार के लिए इंदौर व रतलाम भेजा गया है। हादसे के बाद से पेटलावाद में अफरा-तफरी का माहौल है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending