Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

झाबुआ विस्फोट में मृतकों की संख्या 25 हुई, मुआवजे की घोषणा

Published

on

Loading

झाबुआ| मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार सुबह एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद हुए एक अन्य विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। झाबुआ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने आईएएनएस को बताया, “शनिवार सुबह पेटलावाद थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के करीब एक चाय की दुकान में धमाका हुआ, उसके बाद एक अन्य विस्फोट हुआ, जिसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं।”

प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने हादसे में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “विस्फोट की वजह गैस सिलेंडर का फटना है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या विस्फोटक पदार्थो में विस्फोट हुआ है तो उन्होंने कहा, “यह जांच का विषय है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “धमाके को लेकर लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। मैं इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मुख्य सचिव एंटनी डिसा को जांच के निर्देश दिए गए हैं।”

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही घायलों के समुचित उपचार का इंतजाम किए जाने की बात कही।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह जनजातीय इलाका है और बड़ी संख्या में मजदूर काम के लिए न्यू बस स्टैंड से अन्य स्थानों को जाते हैं। रोज की तरह शनिवार सुबह भी सेठिया चाय-नाश्ते की दुकान पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। तभी अचानक एक गैस सिलेंडर पटा। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद पास के ही एक मकान में धमाका हुआ, जिससे वह मकान पूरी तरह ढह गया। आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि मकान में विस्फोटक पदार्थ रखे हुए थे, जिसके कारण वहां विस्फोट हुआ। लेकिन राज्य के गृह मंत्री गौर गैस सिलेंडर से विस्फोट की बात कह रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्हें पेटलावाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। कई घायलों को उपचार के लिए इंदौर व रतलाम भेजा गया है। हादसे के बाद से पेटलावाद में अफरा-तफरी का माहौल है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending