Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के लीक होने को अक्षय कुमार ने दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया

Published

on

अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', ट्विटर, लीक

Loading

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पाइरेसी का शि‍कार हो गई है। रिलीज से पहले इस फिल्म के ऑनलाइन होने से दुखी अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों को संदेश दिया है।

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के सबसे बड़े दुश्मन पाइरेसी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रशंसकों से गुजारिश की है। अक्षय ने ट्विटर पर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा है-यह लड़ाई बेहद जरूरी है और हमारी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’  के लीक होने को लेकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर क्राइम ब्रांच के एक्शन को लेकर हम आश्वस्त हैं।

मैं अपने दोस्त, साथियों, प्रशंसकों और दर्शकों से कहना चाहता हूं कि कृपया पाइरेसी को ना कहें। आप सभी के सपोर्ट के
लिए शु‍क्रिया।

खबरों के मुताबिक, रेमो डिसूजा के पास एक पेन ड्राइव में अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म की पूरी कॉपी मौजूद थी। खबर के मुताबिक रेमो की बिल्डिंग के जिम ट्रेनर उनके पास आए और बोले कि उनके पास एक पेन ड्राइव में टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ सेव था। ये बात सुनकर रेमो हैरत में पड़ गए।

खबर के मुताबिक पहले तो रेमो को लगा कि‍ उनके जिम ट्रेलर मजाक कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगा कि क्यों ना एक बार देख लिया जाए और जैसे ही रेमो ने पेनड्राइव लगाई तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वाकई फिल्म की कॉपी उसमें मौजूद थी।

ये देखकर रेमो को लगा कि उन्हें जल्द से जल्द इस बात की जानकारी टॉयलेट के फिल्ममेकर्स को देनी चाहिए। एक फिल्ममेकर होने के नाते रेमो को लगा कि‍ अगर फिल्म की कॉपी सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई तो फिल्ममेकरों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए रेमो ने इस घटना की जानकारी के लिए अक्षय को कॉन्टैक्ट किया।

रेमो के इस कदम से फिल्मकार तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने क्राइम ब्रांच की मदद से इसके खि‍लाफ शि‍कायत की। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपने हालिया बयान में क्राइम ब्रांच का शुक्र‍िया अदा करते हुए प्रशंसकों से कहा है कि अब कोई परेशानी वाली बात नहीं है सब कुछ नियंत्रण में है।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending