खेल-कूद
डॉ एम रामासुब्रमनि बने हैंडबॉल के नए अध्यक्ष, आनन्देश्वर फिर महासचिव पद पर काबिज
लखनऊ। तमिलनाडु के डॉ एम रामासुब्रमनि भारतीय हैंडबॉल संघ के नए अध्यक्ष होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के आनन्देश्वर पाण्डेय को एक बार फिर महासचिव चुना गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी बैडमिन्टन एकाडमी गोमती नगर भारतीय हैण्डबाल सघं के साधारण सभा की बैठक इस बात की पुष्टिï की गई है। बैठक मे नियमित वार्षिक कार्यसूची के निष्पादन के बाद सघं के कार्यकारिणी का चुनाव हरभजन सिहं सेवानिवृत आईपीएस एवं निर्वाचन अधिकारी तथा भारत सरकार के पर्यवेक्षक राजेन्दऊ सिहं एवं भारतीय ओलम्पिंक सघं के पर्यवेक्षक डीके सिहं की देखरेख मे सम्पन्न हुआ।
इस चुनाव मे सर्वसम्मति से निम्न लिखित पदाधिकारीयों निर्वाचित धोषित किये गये।
अध्यक्ष-डॉ एम रामासुब्रमनि (तमलिनाडू)
वरीष्ठ उपाध्यक्ष: डॉ प्रदीप कुमार बालमूचु (झारखंड)। उपाध्यक्ष: अमनवीर सिहं सिददू (साउथ जोन) , जी.सुरेश पिल्लई (वेस्ट जोन) पदमश्री सतपाल (नार्थ जोन)अमल नारायन पटवारी (ईस्ट जोन) रीना सरीन(महिला) महासचिव-आनन्देष्वर पाण्डेय (उत्तर प्रदेश)। सं.सचिव:तेजराज सिहं (वेस्ट जोन)एनएन पाण्डेय (साउथ जोन)जुगमिन्दर सिहं (नार्थ जोन)। बृज किषोर शर्मा (ईस्ट जोन), वीना शेखर कोषाध्यक्ष-प्रीतपाल सिहं सलूजी। सदस्य रनधीर सिहं (महाराष्ट्र) , पवन कुमार (ईस्ट जोन) एनके शर्मा (हिमाचल प्रदेश)। एन. वेकटेश्वर राव (आन्ध्र प्रदेश), अष्वनी रैना (जम्मू कश्मीर) जसवीर सिहं (रेलवे), रमाशंकर शर्मा (उत्तराखण्ड)। राजकुमार पालिवाल (अन्तराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी)। स्नेहलता अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को अध्यक्ष एवं महासचिव ने समबोधित किया। अध्यक्ष ने देष मे हैण्डबाल के विकास के लिए किये जा रहे प्रयोसो मे समाज के विभिन्न वर्गो का आहवान किया। महासचिव आनन्देश्वर पांडेय ने अवगत कराया कि हैंडबाल के विकास के लिए अन्य खेलो की तरह इसमे भाी लीग कराने पर प्रयास किया जा रहा और उममीद है कि शीघ्र ही देश में हैंडबाल के लीग का शुरुआत हो जाएगी। बैठक के शुरू मे उत्तर प्रदेश हैंडबॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशान्त जायसवाल एवं कोआरडीनेटर प्रदीप राय ने बैठक मे आये हुए प्रतिनिधियों का उत्तर प्रदेश हैंडबाल सघं की तरफ से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी