प्रादेशिक
…..तो मोदी से ही नहीं, यमराज से भी वार्ता को तैयार
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में आप सरकार को हटाकर यहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। सदन में एक सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं यमराज से भी वार्ता करने को तैयार हूं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की जनता की आवाज जोरशोर से उठाई। उन्होंने कहा केंद्र सरकार के रूख यह बताते हैं कि उन्हें दिल्ली में आप की सरकार खटक रही है। अपने वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का नाम लेने पर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की टीका-टिप्पणी पर भड़के सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता के अधिकार के लिए जरूरत पड़ी तो उनसे भी बात करेंगे और सिर्फ उनसे ही नहीं, यमराज से भी बात करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मनीष सिसोदिया ने व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार है तो वहीं मध्यप्रदेश में गोदी सरकार है। जहां जूते गंदे न हो जाएं तो मुख्यमंत्री पुलिस की गोदी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने ये बातें विधानसभा शुरू होने के पहले दिन कहीं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पिछले कई महीनों से लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है। रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे सीएम शिवराज को नाला पार कराने के लिए पुलिसवालों ने गोद में उठा लिया था। इसको लेकर शिवराज की खूब आलोचना हो रही है।
दिल्ली की जनता के काम रोके गए तो कच्चा चबा जाऊंगा
दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन की सदन की कार्यवाही का समापन करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के वोटर की ताकत के मुद्दे पर भी अत्यधिक उग्र हो गए। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए हुए कहा कि दिल्ली की जनता के काम रोके गए तो कच्चा चबा जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें यहां अपनी लड़ाई और अधिकारों के लिए बैठाया है। हम भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को लेकर लगातार लड़ते रहेंगे।
विपक्ष के नेता द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि यह सत्र दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को लेकर या उस पर चर्चा करने के लिए नहीं बुलाया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने एलजी साहब के पक्ष में जो फैसला दिया है, उसका हम सम्मान करते हैं। मगर फैसले पर सहमति या असहमति जताने का हमें कानूनी अधिकार है। हम इस फैसले से असहमत हैं। इसलिए हमें जहां जाना होगा, जाएंगे। उन्होंने चिंता जताई कि अरुणाचल प्रदेश और उत्तरांचल के बाद केंद्र सरकार दिल्ली को अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति शासन की ओर ले जा रही है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि हरियाणा, बिहार या दूसरे राज्यों से दिल्ली के मतदाता की ताकत को कम माना जाए। हमें मालूम है कि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। इसे ध्यान रखते हुए विकास की योजनाएं बनाई गई थीं। दिल्ली सरकार के पास पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और भूमि के मामलों में फैसला लेने का अधिकार नहीं है। मगर अन्य अधिकार तो हैं। इसके बाद भी ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि आप परेशान करते रहोगे और हम काम करते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म7 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल