Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दर्शक ग्लैमर के साथ कला देखने को तैयार : कंगना रनौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| अपने बहुमुखी अभिनय कौशल के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है कि भारतीय दर्शक ऐसे सिनेमा को पसंद करते हैं जिसमें कला और ग्लैमर दोनों का समावेश हो। कंगना ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के 13वें संस्करण के एक सत्र के मौके पर कहा, “मुझे लगता है कि हमारे दर्शक ऐसे सिनेमा के लिए तैयार हैं जिसमें कला और साथ ही काफी ग्लैमर हो। ”

सत्र के अन्य पैनलिस्ट्स में अभिनेत्री करीना कपूर खान और निर्देशक इम्तियाज अली भी शामिल थे।

इम्तियाज ने कहा, “महिलाएं हमेशा से पुरुषों से बेहतर अभिनय करती रही हैं।”

फिल्म उद्योग में महिलाओं द्वारा पुरुषों को कड़ी टक्कर दिए जाने से संबंधित इम्तियाज के सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि उन्हें जल्दी ही महसूस हो गया कि यहां काफी भेदभाव है।

कंगना ने कहा, “मुझे महसूस हुआ कि काफी भेदभाव है। मैं 10 साल पहले की बात कर रही हूं जब अभिनेता, स्टार्स और सुपरस्टार्स होते थे। सुपरस्टार्स अभिनेता नहीं थे और अभिनेता सुपरस्टार्स नहीं थे। इस मामले में काफी भेदभाव था।”

दो दिवसीय इस समारोह में जीवन के हर क्षेत्र के 30 वैश्विक नेताओं की अगुवाई में भारत के उज्जवल भविष्य पर चर्चा की जाएगी। यह समिट शुक्रवार को शुरू हुआ।

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवार्ड से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर कई पुरूस्कार अपने नाम किए हैं। अब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा, ‘मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

Continue Reading

Trending