खेल-कूद
दलीप ट्रॉफी : सुंदर ने ब्लू पर इंडिया रेड को दिलाई बड़ी जीत
लखनऊ, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| वॉशिंगटन सुंदर के हरफनमौला खेल के दम पर इंडिया रेड ने गुलाबी गेंद से दिन-रात प्रारूप में खेली गई दलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ब्लू को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया। इंडिया रेड ने मैच के चौथे दिन इंडिया ब्लू के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा था। इंडिया ब्लू की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 229 रनों पर ही ढेर हो गई।
सुंदर ने दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। गेंद के अलावा इस ऑफ स्पिनर ने बल्ले से भी टीम की जीत में योगदान दिया। सुंदर ने पहली पारी में 88 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 42 रनों की पारी खेली थी।
इंडिया रेड ने अपने तीसरे दिन के स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 187 रनों से आगे खेलना शुरू किया। इंडिया ब्लू ने उसे ज्यादा देर खेलने नहीं दिया और 208 रनों पर ही इंडिया रेड को समेट दिया। इंडिया रेड ने पहली पारी में 483 रन बनाए थे जबकि उसने इंडिया ब्लू को पहली पारी में 299 रनों पर ही रोक दिया था। दूसरी पारी में 208 रनों के बाद उसने इंडिया ब्लू के सामने 393 रनों की चुनौती रखी।
इंडिया ब्लू के पास इस लक्ष्य का पाने के लिए लगभग दो दिन का समय था। लेकिन सुंदर ने उसे एक दिन पहले ही समेट दिया। इसमें विजय गोहली ने उनका भरपूर साथ दिया और तीन विकेट अपने नाम किए।
सुंदर ने ईशान किशन (18) को बोल्ड कर इंडिया ब्लू को पहला झटका दिया। गोहली ने अभिमन्यू ईश्वरन को अपना शिकार बनाते हुए इंडिया रेड को दूसरी सफलता दिलाई। इंडिया ब्लू ने 47 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे।
यहां से अनुभवी बल्लेबाज और इंडिया ब्लू के कप्तान सुरेश रैना (45) और मनोज तिवारी (38) ने टीम को संभाला और स्कोर 127 रनों तक पहुंचाया। सुंदर ने इन दोनों को आउट कर इंडिया ब्लू को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
यहां से ब्लू की टीम वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई। अंत में भार्गव भट्ट ने 51 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन वह मैच बचाने के लिए काफी नहीं रही।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म21 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद23 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म4 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल