प्रादेशिक
दिल्ली में कैथोलिक समुदाय का प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग
नई दिल्ली| पूर्वी दिल्ली स्थित एक चर्च में सोमवार आग लगने की घटना के बाद मंगलवार को कैथोलिक समुदाय के लोगों ने लगभग 1,000 की संख्या में दिल्ली पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और घटना की न्यायिक जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के सभी चर्चो में सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की।
फादर मैथ्यू कोयिकल ने बताया, “हम चाहते हैं कि घटना की न्यायायिक जांच कराई जाए। हमने दिल्ली के सभी चर्चो को सुरक्षा दिए जाने और दोषियों की गिरफ्तारी की भी मांग सोमवाररखी है।”
प्रदर्शन मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ। फादर कोयिकल ने कहा कि पुलिस या सरकार की तरफ से अब तक उन्हें किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि सरकारी तंत्र आगे आकर हमारे लोगों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए।”
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर यातायात रोक दिया है।
प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एक छात्रा अंकिता परेरा ने कहा कि जब तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनकी मांग पूरी किए जाने का आश्वासन नहीं देते, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली स्थित एक चर्च में रहस्यमयी परिस्थितियों में सोमवार को आग लगी थी। चर्च की देखभाल करने वालों का आरोप है कि घटना में कुछ अज्ञात लोग शामिल थे।
पुलिस ने किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए पति-पत्नी ने ठगे 25 लाख रुपए, लड़की बनकर करते थे बात
हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में फर्जी आईडी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला और उसके पति ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता लेकिन शक होते ही पीड़ित युवक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपती लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपती को कोर्ट से तीन दिन की डिमांड पर लिया है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.
विगो एप पर बनाई थी फर्जी आईडी
आरोपी पति-पत्नी ने विगो एप पर कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल के अनुसार वह गूगल में काम करती थी और यूएसए कैलिफोर्निया में रहती थी। वहीं दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी, तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि, बिहार के एक युवक ने 25 लाख लुटाने के बाद इनकी शिकायत की और पति-पत्नी का धंधा चौपट हो गया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक