Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खान, अभी भी कई टन सोना दबा है!

Published

on

Loading

सभी लोगों को सोने के गहने कितने पसंद होते हैं. लोग कहीं भी घूमने जाते हैं तो सोने के चेन, अंगूठी आदी पहन कर जाते हैं. महिलाओं की बात की जाए तो वह भी किसी से पीछे नहीं हैं बलिक सोने के गहनों का चलन उन्हीं से आया है. ज्यादातर भारतीय अपने पैसों को सोने के जेवरों, गिन्नियों में निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये सोना आता कहां से है. शायद आपका जवाब हो की इनके खदान होते हैं जहां से सोना निकलता है तो आप बिल्कुल सही हैं. लेकिन ये खान हैं कहां पर क्या यह आपको पता है. नहीं न, तो हम आपको आज सोने के खानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
उत्पादन के लिहाज से दुनिया में सबसे बड़ी सोने की खदान उज्बेकिस्तान के मुरुंताउ में है. इस खदान की लंबाई करीब 3.35 किलोमीटर और चौड़ाई करीब 2.5 किलोमीटर है. इसकी गहराई 560 मीटर तक है. इस खदान से 2014 और 2015 में करीब 61 टन सोना निकाला गया. एक अनुमान के मुताबिक, इस खदान से अब भी 1700 लाख औंस सोना होने का अनुमान है. सोने के उत्पादन में इंडोनेशिया विश्व का दूसरा देश हैं. यहां पर सोना ग्रासबर्ग की खदान से निकाली जाती हैं. यह ओपन पिट माइन हैं. इसमें करीब 18 हजार लोग काम में लगे हुए हैं. इस खदान से 2015 में करीब 42.3 टन सोना निकाला गया.

सोने के उत्पादन में अमेरिका विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश हैं. यहां पर सोना गोल्डस्ट्राइक की खान से निकाला जाता है.

वीडियो

video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending