Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 27 अंक नीचे

Published

on

Loading

मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 26.87 अंकों की गिरावट के साथ 31,599.76 पर और निफ्टी 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,871.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.18 अंकों की तेजी के साथ 31685.81 पर खुला और 26.87 अंकों या 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 31,599.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,693.59 के ऊपरी और 31,455.65 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (4.32), टाटा स्टील (2.19), एक्सिस बैंक (1.82), ल्यूपिन (1.40) और कोल इंडिया (1.30) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.31), डॉ. रेड्डी (2.10), एशियन पेंट (2.01), टीसीएस (1.33) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.06) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 67.52 अंकों की तेजी के साथ 15,500.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 173.15 अंकों की तेजी के साथ 16,136.28 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.65 अंकों की गिरावट के साथ 9,875.25 पर खुला और 1.10 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,871.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,891.35 के ऊपरी और 9,813.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। रियल्टी (2.64 फीसदी), धातु (2.49 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.20 फीसदी), औद्योगिक (0.47 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- दूरसंचार (1.14 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.37) और प्रौद्योगिकी (0.23) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,548 शेयरों में तेजी व 985 में गिरावट रही, जबकि 163 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending