Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नेपाल भूकंप : 300 से अधिक आस्ट्रेलियाई लापता

Published

on

Loading

केनबरा| नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से नेपाल यात्रा पर गए 300 से अधिक आस्ट्रेलियाई नागरिक लापता हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार-पत्र ‘कैनबरा टाइम्स’ की रपट के मुताबिक, विदेश एवं व्यापार मंत्रालय ने नेपाल की यात्रा पर गए 549 पंजीकृत आस्ट्रेलियाई नागरिकों में 200 से अधिक नगारिकों से संपर्क कर लिया है, लेकिन इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में अन्य लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

लापता लोगों में ढाका में पानी और स्वच्छता के लिए वर्ल्ड विजन के साथ काम करने वाले सिडनी के 26 वर्षीय जेम्स ब्रिंसन भी शामिल हैं।

रेडक्रॉस की ‘फैमिली लिंक्स’ वेबसाइट पर बताया गया कि आखिरी बार जेम्स से 20 अप्रैल को बात हुई थी, तब वह भारतीय राज्य सिक्किम में थे, जहां भूकंप के बाद भूस्खलन हुए हैं।

अन्य लापता आस्ट्रेलियाई लोगों में एडिलेड के 20 वर्षीय जेचेरी शेरीडन शामिल हैं, जिन्होंने 11 अप्रैल को एवरेस्ट के पास से अखिरी बार अपने परिवार से संपर्क किया था। भारत में स्वयंसेवा करने के बाद एक दोस्त के साथ अन्नपूर्णा परिपथ की यात्रा पर निकलीं चैट्सवुड निवासी 25 वर्षीया इसाबेल बौडिश भी लापता हैं।

आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने सोमवार को बताया कि आस्ट्रेलिया भूकंप प्रभावित नेपाल को 30 लाख डॉलर की मदद करेगा, साथ ही लापता आस्ट्रेलियाई नागरिकों को खोजने का भरोसा भी जताया।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending