हेल्थ
नैटहेल्थ जारी करेगी ‘आरोग्य भारत 2025’ पर श्वेत पत्र
नई दिल्ली| स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था नैटहेल्थ राजधानी दिल्ली में 20 जनवरी को ‘आरोग्य भारत 2025’ नामक एक श्वेत पत्र जारी करेगी। स्वस्थ भारत निर्माण में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ नैटहेल्थ अपना दूसरा वार्षिक समारोह देश की राजधानी दिल्ली में 20 जनवरी, 2015 को आयोजित करने जा रहा है। कार्यक्रम में नैटहेल्थ द्वारा बेन एंड कंपनी के सहयोग से आरोग्य भारत 2025 नामक एक श्वेत पत्र जारी किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और विज्ञान व तकनीक और भू-विज्ञान केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ‘श्वेत पत्र आरोग्य भारत 2025’ के अनावरण के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम नैटहेल्थ के अध्यक्ष शिवेंद्र मोहन सिंह, संस्थापक अध्यक्ष डॉ.प्रताप सी. रेड्डी और महासचिव अंजन बोस की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम के एजेंडे में एक गोलमेज सम्मेलन- इंडियन हेल्थकेयर : रोडमैप 2025, एक आगे की यात्रा शामिल होगा और एक बड़ी चर्चा हेल्थ केयर डिलीवरी प्राथमिकताएं, विज्ञान और तकनीक, फंडिंग और नवीन स्वास्थ्य तंत्र और हुनर विषय पर होगी। नैटहेल्थ के महासचिव अंजन बोस ने बताया कि नैटहेल्थ की स्थापना का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के साथ सहयोगात्मक भावना और पहल के द्वारा भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को गति देना है। यह यात्रा कई नई पहलों के साथ अब तक काफी सकारात्मक रही है, इन पहलों में से एक नेस्कॉम के साथ हेल्थकेयर क्षेत्र निर्माण में आईटी की भूमिका है। नैटहेल्थ के अध्यक्ष शिवेंद्र मोहन ने कहा कि नैटहेल्थ की मई 2012 में स्थापना के बाद से इसने भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र की विश्वसनीय आवाज बनने, इस विस्तृत क्षेत्र के धारकों के महत्वूर्ण मुद्दों पर बात करने और इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया है। यही वजह है कि इसकी साख तेजी से बढ़ने लगी है।
हेल्थ
दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं.
एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.
डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। इसके होने से मरीज को शरीर में कमजोरी लगने लगती है और प्लेटलेट्स डाउन होने लगते हैं। एक आम इंसान के शरीर में 3 से 4 लाख प्लेटलेट्स होते हैं। डेंगू से ये प्लेटलेट्स गिरते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि 10 हजार प्लेटलेट्स बचने पर मरीज बेचैन होने लगता है। ऐसे में लगातार मॉनीटरिंग जरूरी है।
डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाने चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस दे सकते हैं।
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला