अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान : आतंकवादियों के निशाने पर रहे बच्चे
इस्लामाबाद/नई दिल्ली| पाकिस्तान के लिए साल 2014 आतंकवादी हमले, प्राकृतिक आपदा और राजनीतिक उथल-पुथल के नाम रहा। साल की शुरुआत में एक आत्मघाती हमलावर को रोकने के लिए एक स्कूली बच्चे ने अपनी जान की बाजी लगा दी, तो दूसरी तरफ साल के अंत में पेशावर में आतंकवादियों ने स्कूली बच्चों के साथ खून की होली को अंजाम दिया। हालांकि कुछ सकारात्मक क्षण भी पाकिस्तान के लिए रहे हैं, जिनमें से एक छात्रा मलाला यूसुफजई को शांति का नोबल पुरस्कार मिलना है।
साल के पहले ही दिन से पाकिस्तान में आतंकवादियों ने तांडव की शुरुआत कर दी थी। हर किसी को निशाने पर लिया गया। क्वेटा में तीर्थयात्रियों, खैबर एजेंसी में सरकार समर्थक कबायलियों, बन्नू में सैनिकों, रावलपिंडी स्थित जनरल मुख्यालय, खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण दल, इस्लामाबाद में एक अदालत, कराची स्थित जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, वाघा सीमा पर झंडा उतारने का समारोह और अंत में पेशावर का सैनिक स्कूल आतंकवादियों का निशाना बना। 10 जनवरी को हुए एक विस्फोट के दौरान आतंकवाद रोधी अभियान प्रमुख चौधरी असलम खान मारे गए।
इसी बीच, ऐतजाज हसन नामक 14 वर्षीय एक बहादुर बच्चे ने आतंकवादियों के हौसले को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक स्कूल में नौ जनवरी को एक वह आत्मघाती हमलावर से अकेले ही भिड़ गया और स्कूल के सैकड़ों बच्चों को बचाने की खातिर अपनी जान की कुर्बानी दे दी।
कराची में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) तथा अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ शुरू किया गया।
टीटीपी ने वाघा सीमा पर विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें कम से कम 60 व्यक्ति मारे गए। वहीं 16 दिसंबर को पेशावर स्थित एक सैनिक स्कूल पर हमला कर आतंकवादियों ने 8-18 उम्रवय के 132 बच्चों को मार डाला। इस घटना में नौ शिक्षक तथा कर्मचारी भी मारे गए। इस घटना को ‘पाकिस्तान का 9/11’ नाम दिया गया, जो देश का अब तक का सबसे बर्बर आतंकवादी हमला था। इस घटना ने 2007 में कराची में हुए बेनजरी भुट्टो पर हमले की याद ताजा कर दी, जिसमें 139 लोग मारे गए थे।
नई दिल्ली में एक पाकिस्तानी राजनयिक ने आईएएनएस से कहा, “पेशावर हमला सबसे बर्बर रहा। यह दिखाता है कि आतंकवादी कितने सक्षम हैं और लोगों को क्या झेलना पड़ सकता है।”
पाकिस्तान के लिए साल 2014 राजनीतिक उथल-पुथल भरा भी रहा। ऑपरेशन जून 17 के दौरान लाहौर हाउस के बाहर धर्मगुरु सह राजनेता ताहिर-उल-कादरी के समर्थकों तथा पुलिस के बीच हुए खूनी संघर्ष में 14 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज से जोड़ा गया और कहा गया कि उसके समर्थकों ने उनकी हत्या की। गुल्लू बट्ट को गिरफ्तार कर उसे 11 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई।
उधर, क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान साल 2013 में आम चुनावों के दौरान कथित तौर पर गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे पर अड़े रहे। 14 अगस्त को उन्होंने लाहौर से इस्लामाबाद तक ‘आजादी मार्च’ किया।
कूटनीनिक तौर पर भी यह साल पाकिस्तान के लिए मिला-जुला रहा। पश्चिमी पड़ोसी ने संबंध सुधारने का वादा किया, तो नियंत्रण रेखा पर बार-बार संघर्ष विराम को लेकर इसके संबंध पूरब के पड़ोसी से तनावपूर्ण ही रहे।
मोदी के आमंत्रण के बाद नवाज के भारत दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने की उम्मीदें जगी, लेकिन विदेश सचिव स्तरीय वार्ता से पहले अलगाववादियों से पाकिस्तानी उच्चायुक्त की बातचीत ने सब पर पानी फेर दिया। भारत ने वार्ता रद्द कर दी।
प्रकृति भी इस साल पाकिस्तान से नाराज दिखी। सितंबर में आई बाढ़ के कारण उत्तरी पाकिस्तान तथा पाकिस्तान शासित कश्मीर में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
लेकिन हर विपदा ने पाकिस्तान ने धैर्य का परिचय दिया। ‘खबर नाक’ तथा ‘हस्ब-ए-हाल’ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों ने जता दिया कि परिस्थितियां चाहे कितनी ही प्रतिकूल क्यों न हों, पाकिस्तान के लोग हमेशा मुस्कुराते रहेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार