Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा सुलझाने का इच्छुक : बासित

Published

on

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा सुलझाने का इच्छुक : बासित (17:44) नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार को शांति और स्थिरता के एक नए युग का आह्वान किया और कहा कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर विवाद सुलझाने का इच्छुक है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दृष्टिकोण 'विकास के लिए शांति और शांति के लिए विकास' की तर्ज पर पाकिस्तान बातचीत के जरिए भारत के साथ सभी मुद्दे सुलझाना चाहता है, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर विवाद भी शामिल है। बासित ने यहां उच्चायोग में बोलते हुए द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने और शांति व स्थिरता का एक नया युग शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि दोनों देश इस क्षेत्र में खड़ी चुनौतियों से निपटने में और वैश्वीकरण द्वारा पैदा हुए अपार अवसरों का दोहन करने में सक्षम हो सकें। उच्चायोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने शांति को भारत और पाकिस्तान के आपसी हितों के लिए महत्वपूर्ण बताया। कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख ने रविवार को पाकिस्तान के राजूदत बासित के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों और जम्मू एवं कश्मीर में एक नई शुरुआत पर चर्चा की।

Loading

नई दिल्ली | भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार को शांति और स्थिरता के एक नए युग का आह्वान किया और कहा कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर विवाद सुलझाने का इच्छुक है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दृष्टिकोण ‘विकास के लिए शांति और शांति के लिए विकास’ की तर्ज पर पाकिस्तान बातचीत के जरिए भारत के साथ सभी मुद्दे सुलझाना चाहता है, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर विवाद भी शामिल है।

बासित ने यहां उच्चायोग में बोलते हुए द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने और शांति व स्थिरता का एक नया युग शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि दोनों देश इस क्षेत्र में खड़ी चुनौतियों से निपटने में और वैश्वीकरण द्वारा पैदा हुए अपार अवसरों का दोहन करने में सक्षम हो सकें। उच्चायोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने शांति को भारत और पाकिस्तान के आपसी हितों के लिए महत्वपूर्ण बताया। कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख ने रविवार को पाकिस्तान के राजूदत बासित के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों और जम्मू एवं कश्मीर में एक नई शुरुआत पर चर्चा की।

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending