Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पीडब्ल्यूएल : दिल्ली के सामने यूपी की बड़ी चुनौती

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यएल) के में पहली जीत के लिए तरस रही दिल्ली सुल्तांस के सामने सोमवार को विजयी रथ पर सवार यूपी दंगल की बड़ी चुनौती है।

यह मैच सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम सात बजे से शुरू होंगे।

हालांकि दिल्ली टीम की महिलाओं में संगीता फोगट ने ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन हेलन मारूलिस के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल से सबका दिल जीता था। उनके प्रदर्शन से टीम में स्फूर्ति आ गई है। अब उन्हें एक वजन कम श्रेणी की विश्व चैम्पियन वानेसा से खेलना है। वहीं संदीप तोमर और नितिन राठी के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग का मुकाबला आकर्षण का क्रेंद्र रहेगा। पहले सीजन में नितिन ने इस पूर्व एशियाई चैम्पियन संदीप को हराया था। 65 किलोग्राम भारवर्ग में बजरंग और तीन बार के विश्व विजेता अलीयेव हाजी के बीच भी कांटे की टक्कर हो सकती है। सुशील यदि फिट हो जाते हैं तो बेकजोद के खिलाफ मुकाबला भी बेहद रोचक हो सकता है।

यूपी टीम के सह-मालिक सनी कत्याल ने कहा कि वह अब तक के अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। नितिन राठी और वानेसा ने उन्हें खासतौर पर खुश होने का मौका दिया है। हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना है। वहीं दिल्ली टीम के सह-मालिक आशीष भूटानी ने कहा कि हमारी पुरुष टीम काफी मजबूत है। महिलाओं में अगर एक मुकाबला भी हम जीत जाते हैं तो हम इस मैच के विजेता के रूप में सामने आएंगे।

मुकाबले इस प्रकार हैं। (पहला नाम दिल्ली सुल्तांस का) 57 किलोग्राम – संदीप तोमर बनाम नितिन राठी, 65 किलोग्राम – अलीयेव हाजी बनाम बजरंग पूनिया, 74 किलोग्राम – सुशील कुमार बनाम अब्दुराखामनोव बेकजोद, 92 किलो – अलबरोव असलान बनाम विक्की, 125 किलो – हितेंद्र बनाम जमालुद्दीन, 50 किलो – मारोई मेजि़यन बनाम विनेश फोगट, 57 किलो – संगीता फोगट बनाम वानेसा कालादजि़ंस्काया, 62 किलो – मोनिया बनाम गीता फोगट, 76 किलो समर इब्राहिम हम्जा बनाम जैनेत नेमेत।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending