Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पुरस्कारों से अलंकृत होंगे 69 साहित्यकार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूधनाथ सिंह को भारत-भारती सम्मान सहित देश-विदेश के 69 साहित्यकारों को अलग-अलग विधाओं के पुरस्कारों से अलंकृत किया जाएगा। यह सुअवसर आएगा सात दिसंबर को और ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन-स्थल होगा हिंदी भवन का यशपाल सभागार। उप्र हिंदी संस्थान के तत्वाधान में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं संस्थान के अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और विशिष्ट अतिथि पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी होंगे।

संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में विभिन्न विधाओं के देश-विदेश के 69 साहित्यकारों को सम्मानित-पुरस्कृत किया जाएगा।

सम्मान समारोह के अवसर पर भारत-भारती सम्मान से दूधनाथ सिंह, लोहिया सम्मान से ममता कालिया, हिंदी गौरव सम्मान से डॉ. सुरेश गौतम, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान से चंद्रकांता, पं. दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान से डॉ. कन्हैया सिंह, अवंतीबाई साहित्य सम्मान से लाखन सिंह भदौरिया ‘सौमित्र’ और राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन सम्मान से असम राष्ट्रभाषा समिति, गुवाहाटी को पुरस्कृत किया जाएगा।

साहित्य भूषण सम्मान बैजनाथ शुक्ल ‘भव्य’, डॉ. राम सिंह यादव, डॉ. देवेंद्र दीपक, पुन्नी सिंह, डॉ. महावीर सरन जैन, डॉ. कुसुम खमानी, डॉ. शंभुनाथ, नुसरत नाहीद, जमुना प्रसाद उपध्याय तथा विभूति नारायण राय को प्रदान किए जाएंगे।

लोक भूषण सम्मान से जगदीश पीयूष, माला भूषण सम्मान से सरोजनी श्रीवास्तव, विद्या भूषण सम्मान से प्रो. (डॉ.) कृष्ण कुमार गोस्वामी, विज्ञान भूषण सम्मान से डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, पत्रकारिता भूषण सम्मान से प्रो. राममोहन पाठक, प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान से प्रह्लाद रामशरण, बाल साहित्य भारती सम्मान से डॉ. दिविक रमेश, मधु लिमये साहित्य सम्मान से योगेंद्र द्विवेदी, पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान समारोह से प्रेम जनमेजय, विधि भूषण सम्मान से डॉ. सुरेंद्र सहाय श्रीवास्तव सम्मानित होंगे।

सौहार्द सम्मान से डॉ. गुरुशरण कौर ‘जग्गी’ (पंजाबी), डॉ. रमेश यादव (मराठी), डॉ. अरबिम ब्रजकुमार शर्मा (मणिपुरी), डॉ. अजय कुमार पटनायक (उड़िया), डॉ. एम. गोविंदराजन (तमिल), डॉ. डीएन श्रीनाथ (कन्नड़), डॉ. बीना बुदकी (कश्मीरी), शकील सिद्दीकी (उर्दू), साधना सान्याल (बांग्ला), मुनुकुटल पद्माराव (तेलुगू), डॉ. एच. परमेश्वरन (मलयालम), डॉ. देवशंकर नवीन (मैथिली), एवं डॉ. भागीरथी प्रसाद त्रिपाठी ‘वागीश शास्त्री’ (संस्कृत) सम्मानित होंगे।

हिंदी विदेश प्रसार सम्मान डॉ. सुधा ओम ढींगरा तथा डॉ. कविता वाच्क्नवी एवं विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान डॉ. महेश आलोक एवं डॉ. सूर्यकांत को प्रदान किया जाएगा।

वर्ष 2013 में प्रकाशित पुस्तकों पर देय नामित पुरस्कार से डॉ. संगीता, डॉ. राम बहादुर मिश्र, ओंकारनाथ द्विवेदी, डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी निर्भीक, डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय ‘साहित्येंदु’, मो. असलम खान, डॉ. रोकेश रफीक, मीनाक्षी सिंह, अमरनाथ राय, माता प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. कैलाश नाथ पांडेय, शीला रोहेधर शुक्ल व डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ‘संजय’ पुरस्कार होंगे।

इसी श्रेणी में डॉ. राजेश कुमार तिवारी, भगवती प्रसाद द्धिवेदी, धनंजय चोपड़ा, देव प्रसाद, सूर्यनाथ सिंह, ओमवीर तोमर, ऋत्विक राय, डॉ. पुष्पलता, डॉ. दामोदर दत्त दीक्षित, फौजदाार माली को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending