नेशनल
पेंशनधारक मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे देशव्यापी आंदोलन
नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| पेंशन धारकों के संगठन राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने सरकार को कर्मचारी पेंजन योजना (ईपीएस) के तहत पेंशन धारकों की मांगें पूरी नहीं होने पर देशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ईपीएस-95 के पेंशन धारक 7500 रुपये मासिक पेंशन, महंगाई भत्ता और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने एक विज्ञप्ति में कहा, ईपीएस-95 के पेंशन धारकों को 7500 रुपये मासिक पेंशन, उसपर महंगाई भत्ता और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक उच्च वेतन पर पेंशन मिलना चाहिए।
उन्होंने बताया, समिति की ओर से सकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसके अनुसार संगठन भारत निर्माण के कार्य में 58 से 65 के आयु के अनुभवी 45 लाख पेंशन धारक प्रतिवर्ष 30 दिन की बिना पारिश्रमिक लिए अपनी सेवा प्रदान करेंगे। उनके श्रम का मूल्य सालाना 20,250 करोड़ रुपये होगा। इस राशि से सरकार पेंशन धारकों की सभी मांगें पूरी कर सकती है।
समिति की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ईपीएस पेंशन धारक सेवानिवृत्ति तक हर महीने 417 रुपये, 541 रुपये और, 1250 रुपये का योगदान देते हैं लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें मासिक पेंशन के रूप में महज 200 रुपये से लेकर 2500 रुपये मिल रहे हैं, जोकि इस महंगाई के जमाने में गुजारे के लिए बहुत कम है।
नेशनल
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में दोबारा महायुति की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। सत्ताधारी महायुति में बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी। वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?