बिजनेस
पोट्ररेनिक्स ने लांच किया ‘साउंडकेक’
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| आधुनिक एवं पोर्टेबल डिजिटल उपकरणों एवं गैजेट्स की जानी-मानी ब्रांड पोट्ररेनिक्स ने उच्च गुणवत्ता के री-चार्जेबल स्टीरियो स्पीकर ‘साउंडकेक’ लांच किया है।
टीडब्ल्यूएस टेक्नोलॉजी से युक्त ये स्पीकर-एक सामान्य स्टीरियो स्पीकर की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स उपलब्ध कराते हैं। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस स्टाइलिश ऑडियो स्पीकर की सबसे खास विशेषता इसका टीडब्ल्यूएस फीचर है, जिसके माध्यम से आप दो साउंडकेक स्पीकर्स को ब्लूटुथ 4.1 के जरिए जोड़ सके हैं और वायरलेस स्टीरियो लैफ्ट चैनल एवं राईट चैनल बना सकते हैं, यह सिस्टम आपको सही मायनों में स्टीरियो साउंड का अनुभव प्रदान करेगा। आप अपने स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप, कंप्यूटर और आईपॉड (अगर ब्लूटुथ का विकल्प न हो तो ऑक्स केबल की मदद से) से उच्च गुणवत्ता का म्युजिक सुन सकते हैं और शानदार साउंड के साथ एचडी फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
बयान में आगे कहा गया, ट्रू स्टीरियो स्पीकर के साथ आप अपने पसंदीदा संगीत और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। हालांकि ज्यादातर स्टीरियो सिस्टम पोर्टेबल नहीं होते। यानी आप उन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे में या अपनी कार में रखकर कहीं ओर नहीं ले जा सकते। ज्यादातर पोर्टेबल सिस्टम अपने आकार के चलते ट्रू स्टीरियो सिस्टम भी नहीं होते। वहीं साउंडकेक बेहद स्टाइल के साथ स्टीरियो और पोर्टेबिलिटी के बीच का अंतराल दूर करता है। यह आपके म्युजिक सोर्स को बड़ी आसानी से ब्लूटुथ या ऑक्स केबल की मदद से कनेक्ट कर देता है।
कंपनी ने कहा कि टीडब्ल्यूएस टेक्नोलॉजी की मदद से दो साउंडकेक्स को आसानी से जोड़ा जा सकता है और एक साउंडकेक को भी म्युजिक सोर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। क्योंकि यह स्टैंडअलोन मोड में भी अच्छी तरह काम करता है।
साउंडकेक हैंड्स-फ्री फोन कॉल की सुविधा भी देता है। इन-बिल्ट माइक और स्पीकरफोन सुविधा के साथ आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल ले सकते हैं/अस्वीकार कर सकते हैं/कॉल समाप्त कर सकते हैं। इस तरह आप अपने पसंदीदा संगीत का एक भी धुन छोड़े बिना फोन कॉल जारी रख सकते हैं।
एक साउंडकेक में दो पावरफुल पांच वॉट के इनबिल्ट स्पीकर आते हैं, जो शानदार साउंड आउटपुट देते हैं। इसकी मैटल ग्रिल बॉडी 412 ग्राम वजन की है। इसकी 2600 एमएएच लिथियम आयन बैटरी एक बार रीचार्ज करने पर 8 घंटे तक संगीत बजाने की क्षमता रखती है। बैटरी तकरीबन 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। बैटरी इंडीकेटर एलईडी से आप जान सकते हैं कि बैटरी कितनी चार्ज हो चुकी है। ये सभी फीचर्स इस कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल सिस्टम के साथ आते हैं।
नया पोट्ररेनिक्स साउंडकेक जैट ब्लैक कलर में मात्र 2,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह देश भर के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब6 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य1 day ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल1 day ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात