नेशनल
प्रभावशाली प्रवासियों के कारण दुनिया के नेता पहुंचते हैं स्वर्ण मंदिर
चंडीगढ़, 28 जनवरी (आईएएनएस)| कनाडा के युवा प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो अगले माह जब सिखों के प्रसिद्ध पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर परिसर का दौरा करेंगे तो वह यहां से एक बड़ा राजनीतिक संदेश वापस घर ले जाएंगे।
अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में पंजाबियों, खासकर सिखों की एक बड़ी आबादी निवास करती है। इन देशों के नेता जब भी भारत आते हैं, स्वर्ण मंदिर की यात्रा उनके कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा होता है।
मंदिर की यात्रा करने वाले टड्रो पहले कनाडाई शीर्ष नेता नहीं हैं।
इससे पहले, तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने 2009 में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था। उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की थी और करीब एक घंटा मंदिर परिसर में बिताया था। हार्पर अपने यात्रा कार्यक्रम से हटकर अमृतसर की यात्रा करने को राजी हुए थे।
ब्रिटिश कोलंबिया और ओन्टेरियो जैसे कनाडाई प्रांतों के प्रमुख (मुख्यमंत्री के बराबर), संघीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य नेता अतीत में पंजाब के सिख तीर्थस्थलों का दौरा कर चुके हैं।
कनाडा सरकार ने पंजाबी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी है।
अमृतसर के एक शिक्षाविद रशपाल सिंह ने आईएएनएस को बताया, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में पंजाब के प्रवासियों की एक बड़ी आबादी निवास करती है। कई लोगों ने इन देशों में अच्छा काम किया है और वे राजनीतिक से भी जुड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था। वह फरवरी 2013 में यहां आए थे। अक्टूबर 1997 में ब्रिटिश साम्राज्य की रानी एलिजाबेथ और उनके पति, राजकुमार फिलिप ने मंदिर का दौरा किया था।
लंदन के महापौर सादिक खान ने हाल ही में दिसंबर 2017 में प्रसिद्ध मंदिर का दौरा किया था। केन लिविंगस्टोन ने नवंबर 2007 में मंदिर का दौरा किया था, जब वह लंदन के महापौर थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान अक्टूबर 2010 में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था। उनका प्रस्तावित दौरा मंदिर में प्रवेश के दौरान सिर पर बांधे जाने वाले सरोपे को लेकर विवादों में घिर गया था। सिख धार्मिक परंपरा के अनुसार हर श्रद्धालु को मंदिर में अपना सिर ढकना होता है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था।
स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं को लंगर परोसने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री थे।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अप्रैल 2016 में टड्रो को गुस्से से भरा खत लिखा था, जिसमें उन्होंने टोरंटो और वैंकूवर शहरों में पंजाबियों के साथ उनकी बैठकों की मंजूरी देने से इंकार करने के कनाडा सरकार के फैसले पर विरोध जताया था। कनाडा सरकार के साथ सिख कट्टरपंथियों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बाद उन्हें अपनी राजनीतिक रैलियों को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
गुस्साए अमरिंदर ने सार्वजनिक तौर पर कनाडा के पहले सिख रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन से मिलने से मना कर दिया था, जब वह अप्रैल में पंजाब के दौरे पर आए थे। अभी यह तय नहीं है कि अगले माह होने वाली टड्रो की अमृतसर यात्रा की मेजबानी अमरिंदर करेंगे या नहीं।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर