मनोरंजन
प्रसिद्धि ने मेरा रहन-सहन बदल दिया : एलिजाबेथ हर्ले
नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| प्रसिद्धि ने ब्रिटिश अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले के जीवन को बड़े पैमाने पर बदल दिया है। उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से देखे जाने और परेशान होने से बचने के लिए घर पर रहना ज्यादा पसंद करती हैं।
निजी जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
वह अभिनेता ह्यूग ग्रांट के साथ रिश्ते में रहीं, भारतीय व्यवसायी अरुण नायर से उन्होंने शादी की और फिर अलगाव के बाद उनका रिश्ता आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न से रहा। उन्होंने बतौर सिंगल मदर बेटे की परवरिश की, जिसके पिता फिल्मकार स्टीव बिंग हैं। अपने टूटे रिश्तों व निजी जीवन को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रही हैं।
अब सार्वजनिक रूप से लोगों की नजर में बना रहना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है।
हर्ले ने ईमेल के जरिए दिए साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, आपको लोगों की निगाहों में बने रहने की आदत हो जाती है। मैंने इन सबसे निपटने का तरीका सीख लिया है। इसने निश्चित रूप से मेरी जीवनशैली में बदलाव किया है। कोई भी इंसान इन सबका शिकार होना पसंद नहीं करता है और मैं कभी भी अपना पीछा किए जाने जैसी बातों की अभ्यस्त नहीं हो पाई।
हर्ले ने कहा, हम सभी निजी समय चाहते हैं और मैं सार्वजनिक जगहों पर लोगों की नजरों से बचने और परेशान होने से बचने के लिए घर पर रहना ज्यादा पसंद करती हूं। हालांकि, जब आप जाना-माना चेहरा होते हैं तो आप अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं और स्तन कैंसर का उपचार तलाशने का उद्देश्य मेरे दिल के करीब है।
हर्ले ने एक मॉडल के रूप में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था और 1987 में फिल्म ‘एरिया’ से अभिनय में आगाज किया।
टीवी शो ‘द रॉयल्स’ में रानी हेलेना का किरदार निभाने के लिए मिल रही सराहना का वह आनंद ले रही हैं। भारत में इसका प्रसारण कलर्स इन्फिनिटी पर होता है।
शो के चौथे सीजन का प्रीमियर मार्च में अमेरिका में हुआ और जल्द ही भारत में भी यह दिखाया जाएगा।
हर्ले के बेटे डेमियन ने भी मां के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है और ‘द रॉयल्स’ में एक छोटे से किरदार से वह अभिनय में आगाज कर चुके हैं।
फिलहाल हर्ले शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें रानी हेलेना का किरदार निभाना पसंद है।
मनोरंजन
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन22 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट