मुख्य समाचार
प्राचीन गणतांत्रिक धरोहरों की रक्षा से ही मजबूत होगा लोकतंत्र : निखिल
पटना, 28 जून (आईएएनएस)| केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने यहां गुरुवार को कहा कि आजकल गणतांत्रिक मूल्यों का धीरे-धीरे ह्रास हो रहा है। हाल के दिनों में गणतंत्र धनतंत्र में तब्दील होता जा रहा है।
यह गणतंत्र की मूल आत्मा पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि प्राचीन गणतांत्रिक धरोहरों की रक्षा से लोकतंत्र मजबूत होगा। पटना में वैशाली-बसव गणतंत्र मंथन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक संयोग है कि ईसा की छठी शताब्दी पूर्व वैशाली के गणतंत्र और 12वीं सदी के बसव गणतंत्र का मंचन आज महान पाटलिपुत्रा की धरती पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वैशाली गणतंत्र और दक्षिण का बसव गणतंत्र दोनों में प्रशासनिक निर्णयों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रावधान था।
उन्होंने आम लोगों से गणतंत्र की रक्षा के लिए जोरदार कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह सबों का दायित्व है।
कुमार ने इस कार्यक्रम के उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है। गणतंत्र मंथन का यह उत्सव भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगा।
समारोह को संबोधित करते हुए अरविंद जत्ती ने कहा कि बिहार न केवल क्रांति की भूमि रही है, बल्कि भगवान महावीर व बुद्ध की यह भूमि गणतंत्र के प्रयोग की भी भूमि है।
उन्होंने कहा, भारत के कई महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत बिहार की धरती से हुई है। आज वह समय आ गया है, जब हम एक बार फिर बिहार की धरती से एक क्रांति कर सकते हैं। इसके लिए वेद, त्रिपिटक आदि पर एक जगह चर्चाएं हों।
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के बसवेश्वर के वचन और नीतियों के प्रचार-प्रसार की शुरुआत भी बिहार से ही हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने कहा कि सामाजिक मूल्यों में निरंतर गिरावट आने की वजह से गणतांत्रिक मूल्यों में भी गिरवाट आ रही है। आज का यह कार्यक्रम संदेश देता है कि अपने प्राचीन गणतांत्रिक धरोहरों को याद करके आधुनिक समाज के नवनिर्माण में हम अपनी महती भूमिका तय करें और उसे निभाएं।
कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी ऑफ सोशल ओपिनियन के निदेशक राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया। इस दौरान 12वीं सदी के वचन साहित्य के इतिहास की किताबें मैथिली, संथाली, भोजपुरी, अखंड भारत के साथ ठाकुर समाज का साहित्य, नारी जीवन और बसव की नीतियों की पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. जयश्री मिश्र, भंते सुमन, बाबा गुरुमिंदर सिंह, नंदन पटेल, अरविंद भंते, डॉ. विलासवती खूबा, इंद्रजीत बरेल, जर्नादन पाटिल, डॉ. धनाकर ठाकुर, सूर्य नारायण सहनी, शारदा, इंद्रजीत पटेल, इकबाल हसन और नंदन पटेल ने भी गणतंत्र और उसके मूल्यों को लेकर अपनी बात रखी।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
नेशनल3 days ago
आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र