Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

फैशन समारोह की मेजबानी करेगा लखनऊ

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीआईआई-यंग इंडियन्स शनिवार को एक फैशन समारोह आयोजित कर रहा है। इसमें समृद्ध अवध फैशन संस्कृति पर रोशनी डाली जाएगी। समारोह का नाम ‘पहनावा-द अवध फैशन कल्चर’ होगा। इसका उद्देश्य राज्य के डिजाइनरों एवं प्रोडक्शन घरानों की प्रतिभा का प्रचार कर अवध की समृद्ध विरासत को अगले मुकाम पर ले जाना है।

सीसीआई-वाईआई के संस्थापक अध्यक्ष गौरव प्रकाश ने कहा, “उत्तर प्रदेश नवीनतम तकनीक से युक्त नवाचारों और भारतीय एवं वैश्विक फैशन जगत की सफलता के पीछे एक लंबी अनकही कहानी संजोए हुए है।”

प्रकाश ने कहा कि मशहूर चिकनकारी, जरदोजी वर्क एवं अचकन, गरारा, अंगरखा और पल्ली टोपी इस गंगा-जमुनी तहजीब वाले शहर लखनऊ के फैशन एवं रचनात्मकता के कुछ चुनिंदा और असाधारण उदाहरण हैं।

फैशन समारोह की मुख्य अतिथि कन्नौज की सांसद एवं उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव होंगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending