मनोरंजन
बहुसांस्कृतिक कलाकारों को बुला रही पिक्सर की एनिमेटेड दुनिया
सैन फ्रांसिस्को, 11 जून (आईएएनएस)| एनिमेटेड फिल्म ‘फाइंडिंग डोर’, ‘इनसाइड आउट’ से लेकर ‘कार्स’ श्रृंखला की फिल्मों तक केविन रेहर पिक्सर एनिमेटेड स्टूडियो द्वारा निर्मित एनिमेटेड चरित्रों के लिए सही आवाज की तलाश रहती है।
कलाकारों को कास्ट करने वाले निर्देशक का कहना है कि बहुसांस्कृतिक कलाकारों को मौका देने के सिद्धांत के साथ भारतीय प्रतिभा को एनिमेटेड फिल्म में काम देना इस हॉलीवुड स्टूडियो की प्राथमिकता है।
रेहर ने यहां आईएएनएस को बताया, मैं सही आवाज देने वाले कलाकारों को चुनता हूं और हमने कई भारतीय कलाकारों को अपनी फिल्मों में आवाज देने के लिए लिया है, क्योंकि हम बहुसांस्कृतिक कलाकारों को बढ़ावा देने वाली कंपनी बनना चाहते हैं।
मिंडी कलिंग, पिया शाह और अहमद लंकन (दक्षिण एशिया में जन्मे) पिक्सर की दुनिया का हिस्सा रहे हैं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पिक्सर का हिस्सा रहे भारतीय-अमेरिकी संजय पटेल की एनिमेटेड लघु फिल्म ‘संजयस् सुपर टीम’ ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुई।
अभिनेत्री प्रयंका चोपड़ा भी डिज्नी की फिल्म ‘प्लेन्स’ में अपनी आवाज दे चुकी हैं, जो पिक्सर की ‘कार्स’ श्रृंखला का ही स्पिन ऑफ (सह निर्माण) है।
रेहर का कहना है कि वह किसी भी फिल्म के व्यावसायकि पक्ष को नहीं देखते और इसके बजाय फिल्म की कहानी और कलाकारों के चयन पर ध्यान देते हैं।
उन्होंने कहा कि उनका काम फिल्म बनाना है और यह किसी और का काम है।
भारत के बारे में रेहर ने कहा, दुर्भाग्य से मैं भारत कभी नहीं गया, लेकिन भारतीय भोजन मुझे बहुत पसंद है।
रेहर कास्टिंग डायरेक्टर होने के साथ फिल्म निर्माता भी हैं। बेलेव्यू (वाशिंगटन) में जन्मे निर्माता ने 1993 में पिक्सर के साथ अपना सफर शुरू किया, जब फिल्म ‘ट्वाय स्टोरी’ के लिए उन्हें काम करने का मौका दिया गया।
उन्होंने फिल्म ‘गंबी : द मूवी’ से सह-निर्माता के रूप में निर्माण क्षेत्र में कदम रखा और बाद में ‘ए बग्स लाइफ’ और ‘पार्टली क्लाउडी’ जैसी बड़ी फिल्मों से जुड़े।
डिज्नी-पिक्सर की आगामी फिल्म ‘कार्स-3’ 16 जून को भारत में रिलीज हो रही है।
रेहर का कहना है कि फिल्म बनाते समय वह इस बात को लेकर सचेत रहते हैं कि किसी भी देश की संस्कृति का अपमान नहीं हो।
रेहर के मुताबिक, विभिन्न देशों में हमारे डिज्नी पार्टनर हैं, वे हमें मार्केटिंग व प्रचार से संबंधित अपनी जरूरत बताते हैं, जब हम कोई फिल्म बनते हैं तो उसे वे अपने देश में रिलीज होने दने में हमारी मदद करते हैं और यहां तक कि हमारी भी मदद करते हैं, इसलिए हम उनके (संस्कृति/देश) आभारी हैं।
‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’, ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’, से लेकर ‘कार्स-3’ तक लोकप्रिय श्रृंखला की फिल्में बनाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या लोकप्रिय श्रृंखला की फिल्म बनाना फिल्म को सफल करने का हथकंडा है, तो रेहर ने कहा कि यह कहानी को आगे बढ़ाने का जरिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग फिल्म के पात्रों को पसंद करते हैं और आगे की साहसिक कहानी देखना चाहते हैं, इसलिए ऐसी फिल्में बनती हैं।
फिल्म ‘कार्स-3’ कारों की काल्पनिक दुनिया की कहानी है, जहां उनका शरीर भले ही धातु का बना हो, लेकिन वे बात कर सकते हैं। फिल्म एक रेसिगं कार लाइटिंग मैक्वीन के बारे में है, जिसे एक नए स्पोर्ट्स कार के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह फिर से अपनी प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करता है।
मनोरंजन
सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले के खिलाफ धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से फोन कॉल आया है, वो फैजान नाम से रजिस्टर्ड है।
पुलिस के पास आया था कॉल
शाहरुख खान को मिली इस धमकी के बारे में बांद्रा पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस स्टेशन में ही फोन आया। हालांकि फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का अमाउंट नहीं बताया है। इसका मतलब है कि अभी तक किसी भी तरह की धनराशि की मांग नहीं है। फिलहाल अब तक शाहरुख खान की टीम की तरफ से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल